Search

तेजस्वी यादव ने कहा,राहुल गांधी के साथ 9 जुलाई को राज्य में चक्का जाम करेंगे

Patna :  बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 5 जुलाई को हम लोगों ने भारत के चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. उनके समक्ष अपने सवाल रखे थे. इस संबंध में चिंता जताते हुए तेजस्वी ने कहा कि अभी तक हमें चुनाव आयोग से कोई स्पष्टता नहीं मिली है.

 

 

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप सभी जानते हैं कि बिहार चुनाव आयोग केवल डाकघर की तरह काम करता है और उसे जवाब देने का कोई अधिकार नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि कल चुनाव आयोग ने तीन अलग-अलग निर्देश जारी किये. इससे साबित होता है कि चुनाव आयोग भ्रमित है.

 

उन्होंने बताया कि कहा कि  9 जुलाई को वे और राहुल गांधी राज्य में चक्का जाम करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार के लोगों से वोटिंग का अधिकार छीना जा रहा है, उसी तरह जल्द ही उनके दूसरे अधिकार भी छीने जायेंगे, इसलिए हम इसका विरोध करेंगे. 

 

 

तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को लेकर कहा कि उसकी कोई विचारधारा नहीं है. जो भी हैं, वे अभिनय करने वाले कलाकार हैं. तीन बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने बेतुकी बातें कहने के अलावा कोई काम नहीं किया है
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp