नये साल में सिंगापुर जाने की है तैयारी
पटना: तेजस्वी यादव ने अपने बचपन की दोस्त राजश्री यादव से 9 दिसंबर को शादी रचायी है, हालांकि वे अब तक हनीमून के लिए कहीं बाहर नहीं जा पाये हैं, क्योंकि रेलवे टेंडर घोटाला मामले में ईडी कोर्ट ने उनका पासपोर्ट जब्त कर रखा है. जानकारी के मुताबिक, इस मामले में ईडी कोर्ट के सामने पेश होकर तेजस्वी यादव विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की मांग कोर्ट से करेंगे. करीबी सूत्रों के मुताबिक, अगर कोर्ट से इजाजत मिल गयी तो वह नये साल में सिंगापुर या किसी अन्य स्थान पर हनीमून मनाने जा सकते हैं. इसे भी पढ़ें – बिहार">https://lagatar.in/bihar-police-constable-recruitment-admit-card-can-be-downloaded-from-january-5/">बिहारपुलिस सिपाही भर्ती का एडमिट कार्ड 5 जनवरी से कर सकते हैं डाउनलोड
रेलवे टेंडर घोटाला केस में हैं आरोपित
बता दें कि रेलवे टेंडर घोटाला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल का है, जब आईआरसीटीसी के दो होटलों के अनुबंध में कथित वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया था. इसकी जांच ईडी कर रहा है. इस मामले में तेजस्वी यादव के साथ लालू यादव, राबड़ी देवी और कई अन्य लोग भी आरोपित हैं.क्रिसमस में दिल्ली में ही रहेंगे तेजस्वी
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव ने आज पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले बताया कि वह अगले दो-तीन दिन में पटना वापस लौट आएंगे. जानकारी के मुताबिक, क्रिसमस में वह दिल्ली में ही रहेंगे. उनकी पत्नी क्रिश्चियन हैं और उनका नाम रेचल है. शादी के बाद लालू यादव ने उन्हें एक नया नाम दिया है और परिवार के लोग अब उन्हें राजश्री यादव के नाम से जानते हैं. सूत्रों के अनुसार, क्रिसमस पर्व आने वाला है और राजश्री अपने घर जाकर क्रिसमस मनायेंगी, इसलिए पति-पत्नी दिल्ली गये हैं.इसे भी पढ़ें – सनराइज">https://lagatar.in/sunrise-over-ayodhya-lucknow-court-orders-registration-of-fir-against-salman-khurshid/">सनराइज
ओवर अयोध्या : लखनऊ की अदालत ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया
Leave a Comment