Search

तेजस्वी यादव का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- जिन्हें मंहगाई लगती थी डायन, अब लग रही महबूब और भौजाई

Patna : देश में लगातार बढ़ती मंहगाई से आम जन परेशान है. दिन प्रतिदिन पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ रहे है.पिछले 7 दिनों 4.80 रूपये तेल मंहगा हुआ है. पेट्रोल – डीजल के दामों में लगातार वृद्धि को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमलावर हुए. तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि पहले जो मंहगाई डायन लगती थी. वहीं अब महबूबा और भौजाई लग रही है. इसे भी पढ़ें - राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-sariska-tiger-reserve-in-the-grip-of-wildfire-extinguishing-the-fire-army-helicopters-called/">राजस्थान

  : सरिस्का बाघ अभ्यारण दावानल की चपेट में, आग बुझाने सेना के हेलिकॉप्टर्स बुलाये गये

देश की जनता मंहगाई और बेरोजगारी के कारण परेशान है

तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आते ही लुभावनी वादे शुरू हो जाते है. लेकिन चुनाव खत्म होते ही जनता पर मंहगाई की बोझ पड़ जाती है. पेट्रोल के दाम बढ़ने से सभी चीजों के दाम बढ़ रहे है. जिसे जनता काफी परेशान है. जब पांच राज्यों में चुनाव हो रहे थे तो तेल की कीमत स्थिर हो गयी थी. लेकिन अब लगातार इसमें वृद्धि हो रही है. देश की जनता मंहगाई और बेरोजगारी के कारण परेशान है. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/the-glory-returned-in-the-stock-market-sensex-jumps-221-points-banking-stocks-rise/">शेयर

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 221 अंक उछला, बैंकिंग शेयर चढ़े

तेल के बढ़ते दाम के कारण घर का बजट बिगड़ रहा

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने के बाद भी कंपनियों ने तेल के दामों का इजाफा किया है. आज फिर पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 70 पैसे महंगे हुए हैं. जिसे आम लोगों के घर का बजट बिगड़ रहा है. तेजस्वी ने कहा कि जनता को भी अब सरकार से बढ़ती मंहगाई के लेकर सवाल करने चाहिए. इसे भी पढ़ें - एलन">https://lagatar.in/elon-musk-again-corona-positive-said-by-tweeting-virus-constantly-changing-color/">एलन

मस्क को फिर हुआ कोरोना, ट्वीट कर कहा- लगातार रंग बदल रहा वायरस

हाथ की मार नहीं वोट की मार करे

वहीं कुछ दिन पहले बिहार के सीएम पर हुए हमला का भी आरजेडी ने विरोध किया है. आरजेडी ने कहा कि नीतीश सरकार को अब मान लेना चाहिए की बिहार की जनता बेरोजगारी, महंगाई और अफसरशाही से परेशान है. जनता हाथ की मार नहीं वोट की मार करे . किसी भी प्रकार का अंसतोष और क्रोध केवल लोकतांत्रिक तरीके से ही प्रकट की जाये. सीएम पर हमला करने वाला व्यवहार कतई उचित नहीं है. इसे भी पढ़ें - रिम्स">https://lagatar.in/rims-got-genome-sequencing-machine-genetic-research-can-be-done/">रिम्स

को मिली जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन, अब हो सकेगा अनुवांशिक शोध [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp