Search

तेजस्वी यादव के बिगड़े बोल, कहा - खूनी हैं बिहार सरकार के मंत्री और विधायक

Patna : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्णिया जिले के पूर्व जिला पार्षद रिंटू सिंह की हत्‍या के मामले में सीधे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. कहा कि पूर्णिया में नवनिर्वाचित जिला पार्षद के पति रिंटू सिंह की नीतीश सरकार की मंत्री के भतीजे ने खुलेआम हत्या करवा दी, पर नीतीश कुमार हरकत में आने के बजाय कान में तेल डालकर दूसरी ओर देखने का ढोंग कर रहे हैं.

एनडीए के सभी नेता और विधायक-मंत्री होंगे जेल में

उन्‍होंने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे से जानते हैं कि अगर एक एक अपराधी और सत्ता संरक्षित माफिया को ईमानदारी से पकड़ने लगेंगे तो NDA के लगभग सभी नेता, विधायक, मंत्री और स्वयं वो खुद जेल में मिलेंगे. पूरी सरकार बेउर जेल से चलेगी और हर विधानसभा सत्र में 5-6 बस भरकर इनके नेता और ये खुद सत्र में भाग लेने आएंगे. तेजस्‍वी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री को राजद शासनकाल और उनके 15 वर्षों के अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए. इससे उनके भ्रम दूर होने के साथ-साथ मन, दिल और दिमाग के कपाट खुल जाएंगे. मैंने अनेक बार विधानसभा में सबूत पेश किए हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी गृहमंत्री के नाते मेरे सवालों का जवाब नहीं दिया। क्योंकि उनके पास जवाब है ही नहीं. इसे भी पढ़ें -Tamar">https://lagatar.in/tamar-jammed-on-ranchi-tata-road-babulals-convoy-trapped-slammed-the-government/">Tamar

: रांची- टाटा मार्ग पर लगा जाम, बाबूलाल का काफिला फंसा, सरकार पर जामकर निकाली भंड़ास

विधायकों और मंत्रियों पर नियंत्रण ही नहीं

तेजस्‍वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री का अपने खूनी विधायकों और मंत्रियों पर नियंत्रण नहीं है तो अपराधियों, आपराधिक प्रवृत्ति वाली बिहार पुलिस और शराब माफिया पर कहां से नियंत्रण होगा? उन्‍होंने एक दिन पहले भी इस मसले पर सरकार को घेरा था. इसके बाद जदयू के प्रदेश उपाध्‍यक्ष संजय सिंह ने कहा था कि तेजस्‍वी यादव को कुछ भी बोलने की आदत हो गई है. वे हर मामले में एनडीए के नेताओं का नाम उछालते रहते हैं, जबकि खुद उनका नाम राजद नेता की हत्‍या की प्राथमिकी में दर्ज है. इसे भी पढ़ें - हार">https://lagatar.in/lessons-learned-from-defeat-now-chirag-paswan-will-contest-in-alliance/">हार

से मिला सबक, अब गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे चिराग पासवान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp