Search

तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा शुरू, गिरिराज का तंज, लालू जी को साथ ले जाएं, दिखाएं असली विकास

Patna :  बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आज से बिहार अधिकार यात्रा शुरू हो गई. यह यात्रा पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें वे राज्य के कई जिलों का दौरा करेंगे और बेरोजगारी, पलायन, किसानों की समस्याएं और शिक्षा-स्वास्थ्य जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनता से सीधे संवाद स्थापित करेंगे. 

 

तेजस्वी का दावा- इस बार सत्ता में आएगी आरजेडी

तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया है कि इस बार सत्ता में आरजेडी ही आएगी.  पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि आज हर मुख से, एक ही नारा, एक ही गूंज, बिहार के माटी के कण-कण में गूंज रही है. आई-आई-आई… RJD… आई, आई-आई-आई… RJD… आई!

 

चलो बिहार, बिहार बदलें : राजद 

वहीं आरजेडी ने एक्स पर तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा का पोस्ट शेयर किया है. पार्टी ने लोगों से अपील की है कि चलो बिहार, बिहार बदले, 20 साल पुरानी खटारी सरकार बदलें. 

 

पूरे परिवार संग करें यात्रा, लालू जी को भी दिखाएं असली विकास : गिरिराज सिंह

इधर तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि तेजस्वी को अकेले नहीं, बल्कि पूरा परिवार लेकर यात्रा पर निकलना चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी लालू प्रसाद यादव को भी साथ ले जाएं, ताकि उन्हें समझ में आए कि विकास असल में किसे कहते हैं. 

 

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव के दौर में गरीबों से पूछा जाता था कि बिजली का क्या करोगे? सड़क का क्या करोगे? केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि आज वही बिहार सड़कों से जुड़ा है, बिजली हर घर तक पहुंची है. 

 

अगर लालू जी को सड़क से पूरे बिहार की यात्रा कराई जाए, तो उन्हें महसूस होगा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने राज्य को किस मुकाम तक पहुंचाया है. उन्होंने तेजस्वी की यात्रा को महज राजनीतिक स्टंट बताते हुए कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि कौन वास्तविक विकास कर रहा है और कौन सिर्फ वादा करता है. 

 

पांच दिनों की यात्रा का रूट : 

16 सितंबर :  जहानाबाद से यात्रा की शुरुआत, फिर नालंदा जिले के इस्लामपुर, हिलसा, फतुहा होते हुए शाम को पटना लौटकर विश्राम.

17 सितंबर :  बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के राघोपुर हाट, बाढ़, मोकामा, और बेगूसराय का दौरा. रात में बेगूसराय अतिथि गृह में विश्राम.

18 सितंबर :   आगे की यात्रा की शुरुआत बेगूसराय से होगी. 

19 सितंबर :  मेधपुरा से यात्रा शुरू होगी.

20 सितंबर :  समस्तीपुर से यात्रा की शुरूआत होगी, जो शाम में 10 सर्कुलर रोड पटना में समाप्त होगी. 

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp