Search

तेजस्वी के बेटे का नामकरण, लालू-राबड़ी ने पोते का इराज नाम रखा

Patna :   राजद सुप्रीमो लालू यादव और राबड़ी देवी ने अपने पोते का नामकरण कर दिया है. दादा-दादी ने राजद नेता तेजस्वी यादाव और राजश्री के बेटे का नाम इराज रखा है. लालू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी.  

लालू ने लिखा कि हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने "इराज" रखा है. तेजस्वी और राज श्री ने उसका पूरा नाम "इराज लालू यादव" रखा है. आगे लिखा कि कात्यायनी का जन्म शुभ नवरात्रि के 6वें दिन कात्यायनी अष्टमी को हुआ था और इस नन्हे बच्चे का जन्म बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को हुआ है, इसलिए उसका नाम इराज रखा गया है. आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. नवजात और उसकी मां स्वस्थ हैं.

https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1927573400391659763

मंगलवार की सुबह राजश्री ने दिया था बेटे को जन्म

बता दें कि 27 मई की सुबह में तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया था. यह खुशखबरी खुद तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर दी थी. तेजस्वी ने लिखा था कि सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!. वहीं तेजस्वी की बड़ी बहन मीसा, बड़ा भाई तेज प्रताप, छोटी बहन रोहिणी आचार्य और पिता लालू यादव ने एक्स पर अपनी खुशी जाहिर की थी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp