Search

तेजस्वी का तंज, पहले हमें गाली देंगे, फिर हमारे एजेंडे को अपनायेंगे

Patna :  केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में जाति जनगणना कराने के निर्णय पर मुहर लगायी है. इसको लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा और संघी विचारधारा के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उच्च मानसिकता वाले समता विरोधी संघी/भाजपाई हमें इस पर गालियां देंगे, लेकिन बाद में वे हमारे ही एजेंडे को अपना मास्टर स्ट्रोक कहेंगे. कितने खोखले लोग हैं ये. इतना ही नहीं तेजस्वी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जातिगत जनगणना केवल शुरुआत है, पिक्चर अभी बाकी है. तेजस्वी ने सवाल पूछा कि क्या वह  पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए आरक्षित निर्वाचन क्षेत्रों का गठन, निजी क्षेत्र में आरक्षण, ठेकेदारी में आरक्षण, न्यायपालिका में आरक्षण, मंडल कमीशन की बाकी सिफारिशों को लागू करना, आबादी के अनुपात में आरक्षण देना और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने व विशेष पैकेज देने जैसे मुद्दों पर भी काम करेगी या नहीं. https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1918118558854484462

Follow us on WhatsApp