Search

‘लाफ्टर शेफ्स 3’ में तेजस्वी-एल्विश की मस्ती, करण कुंद्रा हुए परेशान

Lagatar desk : कॉमेडी और कुकिंग के तड़के से भरपूर भारती सिंह का शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ जल्द ही अपने तीसरे सीजन के साथ लौटने वाला है. इस बार शो में कई नए चेहरे दिखाई देंगे, जिनमें टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश भी शामिल हैं.

 

इसी बीच शो का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें तेजस्वी अपने मस्तीभरे अंदाज़ से सेट पर खूब हंगामा मचाती नज़र आ रही हैं.वीडियो में तेजस्वी के साथ यूट्यूबर एल्विश यादव भी दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा को सेट पर परेशान होते देखा गया.

 

 

तेजस्वी और एल्विश की मस्ती


तेजस्वी प्रकाश ने ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ के सेट से एक मजेदार वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है. इसमें वह और एल्विश यादव शेफ की कैप पहने नज़र आते हैं. तेजस्वी एल्विश से पूछती हैं, इसे कैसे पहनते हैं इस पर एल्विश मजाकिया अंदाज़ में जवाब देते हैं, हां, मैं तो पूरे दिन यही पहने रहता हूं.एल्विश की बात सुनकर तेजस्वी ज़ोर से हंस पड़ती हैं, और दोनों की यह नोकझोंक फैंस को खूब पसंद आ रही है.

 

करण कुंद्रा से मस्ती करते दिखीं तेजस्वी


तेजस्वी ने शो का एक नया प्रोमो भी साझा किया है, जिसमें उनका शरारती अंदाज़ देखने लायक है. प्रोमो में तेजस्वी और करण कुंद्रा की जोड़ी को पनीर जलेबा बनाने का टास्क दिया जाता है, लेकिन तेजस्वी कुकिंग पर ध्यान देने के बजाय एल्विश यादव और अली गोनी के साथ मस्ती में मशगूल रहती हैं.करण उन्हें बार-बार समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन तेजस्वी अपनी मस्ती से बाज नहीं आतीं. अंत में करण हंसते हुए कहते हैं कि लगता है उन्हें इस सीजन में अकेले ही रहना पड़ेगा.उनकी ये नोकझोंक देखकर सेट पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

 

जल्द शुरू होगा ‘लाफ्टर शेफ्स 3’


‘लाफ्टर शेफ्स’ का तीसरा सीजन जल्द ही टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जाएगा. शो की होस्ट भारती सिंह हमेशा की तरह अपने ह्यूमर से दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं. इस बार तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, एल्विश यादव और अली गोनी जैसे कलाकार दर्शकों को मनोरंजन का भरपूर डोज़ देने वाले हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp