Lagatardesk : बिग बॉस फेम तेजस्वी प्रकाश सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में अपना कुकिंग स्किल्स दिखा रही है.हाल ही में तेजस्वी की बनाई गई डिश ‘स्क्वैश सॉस के साथ डोसा बॉम्बोलोनी’ को न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में शामिल किया गया है.जो उनके लिए एक बिग अचीवमेंट है.
Such a proud feeling🥹❤️#TejasswiPrakash #CelebrityMasterChef pic.twitter.com/4fQ5A4Dtt4
— Ayushi (@Ayushi373791191) March 16, 2025
“>
तेजस्वी की डिश से शेफ विकास खन्ना हुए थे इंप्रेस
दरअसल सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड में शेफ विकास खन्ना तेजस्वी की डिश से इतने इंप्रेस हुए थे, कि उन्होंने इसे अपने रेस्तरां ‘बंगला’ में शामिल करने का वादा किया था. अब उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपडेट दिया कि उनकी टीम इस डिश को मेनू में लाने की तैयारी में जुट गई है. इसके साथ ही तेजस्वी को इस डिश से होने वाली कमाई में भी हिस्सा मिलेगा.
शो के दौरान सेलिब्रिटी कुक्स को ब्लैक एंप्रेन से बचने के लिए एक चैलेंज दिया, जिसमें तेजस्वी प्रकाश ने जीत हासिल की. जिसके बाद शेफ विकास खन्ना के कहा कि तेजस्वी प्रकाश की डिश को न्यूयॉर्क के रेस्टोरेंट ‘बंगलो’ में एक दिन के लिए परोसी जाएगी.
मास्टरशेफ के फाइनलिस्ट्स की लिस्ट
फराह खान होस्ट वाले इस शो के फाइनलिस्ट्स में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरव खन्ना शो के विजेता बने, निक्की फर्स्ट रनर-अप और तेजस्वी प्रकाश ने तीसरा स्थान हासिल किया.