Search

बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश का चला जादू, बनी शो की सबसे महंगी कंटेस्टेंट

LagatarDesk :  बिग बॉस 15 अपने फिनाले के करीब पहुंच गया है. शो में अब गिने-चुने कंटेस्टेंट बचे हुए हैं. राखी पहले ही फिनाले में पहुंच गयी है. बाकी कंटेस्टेंट भी बहुच जल्द फिनाले में पहुंच जायेंगे. इस बार शो मजेदार नहीं रहा. बिग बॉस को टीआरपी भी अच्छी नहीं मिली. लेकिन मेकर्स ने कंटेस्टेंट में जमकर पैसे लुटाये हैं. आइये आपको बताते हैं कि बिग बॉस में सबसे महंगी कंटेस्टेंट कौन है.

तेजस्वी हर हफ्ते लेती हैं 10 लाख रुपये

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/a652482b174636d8bfd2b0fd42b66fe4_original.jpg"

alt="" width="720" height="529" /> रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 15 के घर की सबसे महंगी कंटेस्टेंट तेजस्वी हैं. तेजस्वी को हर हफ्ते मेकर्स 10 लाख रुपये देते हैं. तेजस्वी प्रकाश के बाद सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले कंटेस्टेंट करण कुंद्रा हैं. करण कुंद्रा को मेकर्स हर हफ्ते 8 लाख रुपये देते हैं.

राखी एक सप्ताह के लिए चार्ज करती हैं 5 लाख

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/rakhi66-sixteen_nine.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> करण कुंद्रा के बाद तीसरे स्थान पर एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत है. राखी सावंत और उनके पति रितेश राज ने बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी. रिपोट्स की मानें तो एक सप्ताह के लिए राखी 5 लाख रुपये चार्ज करती हैं.  राखी सबसे पहले फिनाले में पहुंच गयी है.

शमिता शेट्टी  हर हफ्ते के लिए चार्ज करती हैं 5 लाख

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/AAQGRTk.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी एक सप्ताह के लिए 5 लाख रुपये लेती हैं. इससे पहले भी शमिता बिग बॉस ओटीटी में आयी थी. उस समय वो सबसे पॉपुलरक कंटेस्टेंट थी. लेकिन बिग बॉस 15 में उनका जादू नहीं चल रहा है. एक्ट्रेस हमेशा शो में उम्र के कारण ट्रोल होना पड़ता है.

उमर रियाज को मेकर्स देते हैं 3 लाख

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/download-1-11.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> उमर रियाज बिग बॉस 15 के सबसे मेहनती प्रतियोगियों में से एक हैं. रिपोट्स की मानें तो उन्हें एक हफ्ते के लिए 3 लाख रुपये दिया जाता है.

बिग बॉस 15 में प्रतीक की पॉपुलैरिटी हुई कम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/download-2-13.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रतीक सेहजपाल की बात करें वो बिग बॉस 15 मेंम रहने के लिए 2 लाख चार्ज करते हैं. इस शो में प्रतीक का जादू नहीं चल रहा है. लेकिन इससे पहले बिग बॉस ओटीटी में सबसे पॉपुलर मेल कंटेस्टेंट थे.

निशांत भट्ट है शो के सबसे सस्ते कंटेस्टेंट

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/download-3-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रतीक सेहजपाल के साथ-साथ निशांत भट्ट भी बिग बॉस 15  के मेकर्स से एक हफ्ते का 2 लाख रुपये ले रहे हैं. रिपोट्स की मानें तो शो में सबसे सस्ते कंटेस्टेंट निशांत और प्रतीक ही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp