Search

पटना में तेजस्वी ने भरी हुंकार, कहा-लालू जी जब इनके आका को गिरफ्तार कर लिए तो उनका बेटवा इनसे डरेगा

  • बिहार के सीएम भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं
  • डबल इंजन की सरकार के एक इंजन में अपराध, दूसरे में भष्टाचार लगा है

Patna : बिहार में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन समारोह में विपक्षी एकता का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. इस मौके पर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता डरने वाली नहीं है और अब वक्त आ गया है कि इस डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंका जाए.

 

लालू जी का खून मेरी रगों में दौड़ रहा 

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाये हैं. इससे मुझे डर नहीं लगता. कहा कि जब लालू जी ने इनके आका अडवाणी जी को गिरफ्तार कर दिए, तो लालू जी का बेटा डरा जायेगा. हमलोग एफआईआर से डरने वाले नहीं है. 

 

जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ था. तो हमलोग डराने वाले हैं. राजद ऐसी पार्टी है, जिसके नेताओं को जितना भी झुकाने की कोशिश की गई हो, हम कभी नहीं झुके. हम पर मुकदमा करने, जेल भेजने, ईडी, सीबीआई इनकम टैक्स लगाया गया हो.

 

लेकिन आज तक लालू जी झुके नहीं और तेजस्वी भी झुकने वाला नहीं है.  लालू जी का ही खून हमारे अंदर है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को झूठ बोलने की फैक्ट्री बताते हुए कहा कि मोदी जी झूठ बोलने के मैन्युफैक्चरर हैं, होलसेलर हैं, डिस्ट्रीब्यूटर हैं.

 

कहा कि मोदी जी वोट की चोरी करते हैं. बिहारी मोदी जी से डरने वाला नहीं है. कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि फैक्ट्री गुजरात में लगे और वोट बिहार से मिले. लेकिन बिहारी अब समझ चुका है. 

 

 

सरकार के एक इंजन में अपराध, दूसरे में भ्रष्टाचार लगा है

कार्यक्रम के मंच से तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली और फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर फर्जी नाम जोड़ रही है ताकि वोट की चोरी हो सके.

 

तेजस्वी ने कहा कि  बिहार में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, उसके एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा है.  उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने मताधिकार की रक्षा करें और इस सरकार को करारा जवाब दें. 

 

 

बिहार के सीएम भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि इतनी बार पलटी मार चुके हैं कि अब उन्हें खुद भी कुछ समझ नहीं आ रहा है. कहा कि बिहार के सीएम भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं. उन्हें अनियमिताओं के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहिए.

 

 

तेजस्वी ने एनडीए को नकलची सरकार कहा

तेजस्वी यादव ने एनडीए को नकलची सरकार कहते हुए कहा कि हमने जो कहा वही काम ये नकलची सरकार कर रही है. ये सरकार नकल तो कर सकती है, लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है. तेजस्वी ने कहा कि यह आपको तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या ओरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए. 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp