- बिहार के सीएम भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं
- डबल इंजन की सरकार के एक इंजन में अपराध, दूसरे में भष्टाचार लगा है
Patna : बिहार में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन समारोह में विपक्षी एकता का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला. इस मौके पर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता डरने वाली नहीं है और अब वक्त आ गया है कि इस डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंका जाए.
लालू जी का खून मेरी रगों में दौड़ रहा
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाये हैं. इससे मुझे डर नहीं लगता. कहा कि जब लालू जी ने इनके आका अडवाणी जी को गिरफ्तार कर दिए, तो लालू जी का बेटा डरा जायेगा. हमलोग एफआईआर से डरने वाले नहीं है.
जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म ही जेल में हुआ था. तो हमलोग डराने वाले हैं. राजद ऐसी पार्टी है, जिसके नेताओं को जितना भी झुकाने की कोशिश की गई हो, हम कभी नहीं झुके. हम पर मुकदमा करने, जेल भेजने, ईडी, सीबीआई इनकम टैक्स लगाया गया हो.
लेकिन आज तक लालू जी झुके नहीं और तेजस्वी भी झुकने वाला नहीं है. लालू जी का ही खून हमारे अंदर है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को झूठ बोलने की फैक्ट्री बताते हुए कहा कि मोदी जी झूठ बोलने के मैन्युफैक्चरर हैं, होलसेलर हैं, डिस्ट्रीब्यूटर हैं.
कहा कि मोदी जी वोट की चोरी करते हैं. बिहारी मोदी जी से डरने वाला नहीं है. कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि फैक्ट्री गुजरात में लगे और वोट बिहार से मिले. लेकिन बिहारी अब समझ चुका है.
VIDEO | Patna: Addressing a public meeting at the culmination of the Voter Adhikar Yatra, RJD leader Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) says, "PM Modi can file a case against me; it doesn’t scare me. Lalu Yadav was not afraid when cases were filed against him by Advani ji. Lord… pic.twitter.com/bs44l1bOTn
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2025
सरकार के एक इंजन में अपराध, दूसरे में भ्रष्टाचार लगा है
कार्यक्रम के मंच से तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रक्रिया में धांधली और फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार जानबूझकर फर्जी नाम जोड़ रही है ताकि वोट की चोरी हो सके.
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जो डबल इंजन की सरकार चल रही है, उसके एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे अपने मताधिकार की रक्षा करें और इस सरकार को करारा जवाब दें.
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है, जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है... आप लोगों को अपने मताधिकार की रक्षा करनी है... बड़ी चालाकी से फर्जी मतदाताओं… pic.twitter.com/JJFQbX4k5N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
बिहार के सीएम भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि इतनी बार पलटी मार चुके हैं कि अब उन्हें खुद भी कुछ समझ नहीं आ रहा है. कहा कि बिहार के सीएम भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं. उन्हें अनियमिताओं के बारे में कुछ नहीं बोलना चाहिए.
VIDEO | RJD leader Tejashwi Yadav at concluding rally of Vote Adhikar Yatra in Patna says, "Bihar CM has become 'Bhishma Pitamaha' of corruption, he should not be speaking about irregularities."
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/yB21H7u1gr
तेजस्वी ने एनडीए को नकलची सरकार कहा
तेजस्वी यादव ने एनडीए को नकलची सरकार कहते हुए कहा कि हमने जो कहा वही काम ये नकलची सरकार कर रही है. ये सरकार नकल तो कर सकती है, लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है. तेजस्वी ने कहा कि यह आपको तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या ओरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए.
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने 'मतदाता अधिकार यात्रा' को संबोधित करते हुए कहा, "हमने जो कहा वही काम ये(NDA) 'नकलची' सरकार कर रही है... ये सरकार नकल तो कर सकती है लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है... इसलिए आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या… pic.twitter.com/dkJMcxlSHf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment