टेल्को : सामाजिक संस्था एक नई उड़ान के शिविर में 72 लोगों ने किया रक्तदान

Jamshedpur : सामाजिक संस्था एक नई उड़ान ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया. राजस्थान सेवा समिति, टेल्को में आयोजित शिविर में 72 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह, समाजसेवी बेली बोधनवाला, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल और युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सभी अतिथियों ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान केवल दूसरे व्यक्ति के जीवन को ही नहीं बचाता है, बल्कि रक्तदान करने वालों को स्वस्थ बनाने में भी मदद करता है, इसलिए जब भी मौका मिले सभी स्वस्थ पुरुष और महिलाओं को रक्तदान करना चाहिए. संस्था के अध्यक्ष सुमन पांडे ने कहा कि रक्तदान महादान है. इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है. मौके पर संस्था के सचिव प्रवीण कुमार, मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुमेध कुमार सिंह, सरोज कुमार, टिंकू, विमल और अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस दौरान संस्था द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने में वीबीडीए का महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment