Jamshedpur : जमशेदपुर बिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डेन सातवें फेज ब्लॉक 74 से शनिवार तड़के एक व्यक्ति अभिजीत मजूमदार (40 वर्ष) ने 10वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी. अभिजीत टेल्को चिन्मया स्कूल के सामने के2-11 क्वार्टर का रहने वाला है. उसके परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. पुलिस ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला है. मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा. पुलिस के अनुसार, अभिजीत फिलहाल बेरोजगार था. पिछले दिनों से उसकी पत्नी भी अलग रह रही थी, जिसके कारण से वह मानसिक तनाव से गुजर रहा था. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षक
दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल दरअसल, सुबह लोगों ने विजया गार्डेन के नीचे एक व्यक्ति को लहू लुहान मृत पड़ा देखा. यह देख वहां लोगों में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. विजया गार्डेन में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो सुबह 5.10 बजे एक व्यक्ति नौवीं मंजिल पर जाते देखा गया. उसकी पहचान करने में पुलिस लगी ही थी कि परिजन भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस परिजनों के बयान पर अगली कार्रवाई करेगी. [wpse_comments_template]
बारीडीह विजया गार्डेन में 10वीं मंजिल से कूदकर टेल्को के एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

Leave a Comment