Search

छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में तेली घानी बोर्ड का गठन हो : संदीप साहू

Bokaro :अखिल भारतीय तैलिक साहु महासभा युवा प्रकोष्ठ का तेली चिंतन महारैली सह सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को विस्थापित चौक योधाडीह मोड़ में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कार्तिक गोराई ने तथा संचालन  मोहन गोराई ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ एवं तेल घानी बोर्ड छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सह राज्य मंत्री संदीप साहू तथा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू मौजूद थे. इस अवसर पर संदीप साहू ने कहा  कि छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में भी तेल घानी बोर्ड का गठन होना चाहिये. पूर्व सरकार ने बोर्ड गठन का निर्णय लिया था लेकिन यह अब तक नहीं हो पाया है. अगर वर्तमान झारखंड सरकार तेल घानी बोर्ड गठन नहीं करेगी तो समाज एक मंच पर आकर आंदोलन कर अपना अधिकार लेगी. साथ ही समाज विधानसभा घेरने का काम करेगा. कहा गया कि बेटी माटी की रक्षा के लिये हमारा युवा प्रकोष्ठ हर कदम आपके साथ है. इसे भी पढ़ें -कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-call-to-intensify-mass-struggle-in-cpim-district-convention/">कोडरमा

: माकपा जिला सम्मेलन में जनसंघर्ष तेज करने का आह्वान

बेहतर समाज के निर्माण में हर युवा की भागीदार जरूरी है

युवा प्रकोष्ठ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि समाज के युवक-युवतियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों को बाहर रुकने में दिक्कत होने के कारण हमलोगों ने रांची सहित अन्य जिलों में भामाशाह छात्रावास निर्माण करने का निर्णय लिया है. समाज शिक्षित होने से सभी कुरीतियां दूर होंगी. इसे भी पढ़ें -गोमिया">https://lagatar.in/organic-farming-training-given-to-farmers-in-siari-panchayat-of-gomia/">गोमिया

के सियारी पंचायत में किसानों को दिया जैविक खेती का प्रशिक्षण

समाजसेवियों को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम के दौरान समाज की महिला, पुरुष, शिक्षक व प्रबुद्ध समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. [wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp