Search

DGP बताये, सिपाही संवर्ग के लोगों को ससमय MACP का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा,अविलंब आदेश पारित करें- HC

Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में सिपाहियों से जुड़े एमएसीपी के मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि एमएससीपी जारी किए जाने के संबंध में वह अपना आदेश पारित करें. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा है कि अगर डीजीपी इस मामले में आदेश पारित नहीं करते हैं तो अगली सुनवाई के दिन उन्हें अदालत के समक्ष उपस्थित होकर यह बताना पड़ेगा कि वह आदेश पारित क्यों नहीं कर रहे हैं. यह जानकारी अधिवक्ता दिवाकर उपाध्याय ने दी. इसे भी पढ़ें -  भारत">https://lagatar.in/reliance-to-launch-first-7-eleven-store-in-india-will-increase-competition-in-retail-sector/">भारत

में पहला 7-Eleven स्टोर लॉन्च करेगी रिलायंस, रिटेल सेक्टर में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

सिपाहियों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है

हाईकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि सिपाहियों के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है.  इसके साथ ही कोर्ट में यह भी कहा है कि इस तरह का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह मामला झारखंड पुलिस के लगभग 50,000 से ज्यादा सिपाहियों से जुड़ा हुआ है. वर्ष 2017 में पुलिस मेंस एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष नरेंद्र कुमार के द्वारा वित्तीय उन्नयन की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था. इसे भी पढ़ें - लखीमपुर">https://lagatar.in/up-deputy-chief-minister-keshav-prasad-maurya-is-real-culprit-of-lakhimpur-violence/">लखीमपुर

हिंसा के असली कसूरवार तो यूपी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हैं

प्रत्येक 10 वर्ष पर सिपाहियों को वित्तीय उन्नयन मिलना चाहिए

याचिका में कहा गया था कि प्रत्येक 10 वर्ष पर सिपाहियों को वित्तीय उन्नयन मिलना चाहिए, लेकिन राज्य सरकार प्रशिक्षण का बहाना बनाकर उन्हें एमएससीपी यानी वितीय उन्नयन का लाभ नहीं दे रही है. झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को इस मामले को काफी गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट के इस निर्देश के बाद झारखंड पुलिस के लगभग 50,000 से ज्यादा सिपाहियों की निगाहें अब अगली सुनवाई पर टिकी हैं. इसे भी पढ़ें - BJP">https://lagatar.in/announcement-of-bjps-national-working-committee-only-raghuvar-got-the-place-from-jharkhand-then-became-national-vice-president/">BJP

की राष्ट्रीय कार्यसमिति का ऐलान, झारखंड से सिर्फ रघुवर को मिली जगह, फिर बने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp