मुख्यमंत्री आवास से आए हैं मुझे नहीं पहचानते हो कह कर की धक्का-मुक्की
सदर अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर में कार्यरत कर्मचारी इनामुल हक ने कहा कि कुछ लोग वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचकर कहने लगे कि वह मुख्यमंत्री आवास से आए हैं.मुझे तुम नहीं जानते हो, ऐसा कहते हुए व्यक्ति ने वैक्सीनेशन सेंटर के कर्मचारियों के साथ बदतमीजी करने लगा. इनामुल ने कहा कि मेरे साथ मारपीट करते हुए मेरे कपड़ों को भी फाड़ दिया गया, साथ ही गला भी दबाया गया. इसे भी पढ़ें- WHO">https://lagatar.in/who-experts-say-there-is-no-threat-to-astrazeneca-vaccine-it-is-completely-safe/38941/">WHOके विशेषज्ञों ने कहा, एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन से कोई खतरा नहीं, यह पूरी तरह सुरक्षित
SRFआईडी पूछ बार-बार परेशान कर रहे थे लोग, नहीं बताने पर की मारपीट
सदर अस्पताल वैक्सीनेशन सेंटर में कार्यरत एमके गोखले ने कहा कि कुछ लोग जो अपने आप को मुख्यमंत्री आवास के कर्मचारी बता रहे थे SRF आईडी लेने आए हुए थे. कुछ लोगों को SRF आईडी बता भी दिया गया था. कई लोग पीछे से आए थे उनका भी आईडी बता दिया गया था. इसी दौरान वे लोग जान बूझबकर परेशान करने के लिए बार-बार SRF आईडी बताने के लिए धमकी देने लगे और मारपीट शुरू कर दी. इसे भी पढ़ें- सदर">https://lagatar.in/sadar-hospital-has-met-the-target-of-20-thousand-vaccinations-the-vaccine-being-given-to-the-elderly/37436/">सदरअस्पताल में अबतक 20 हजार लोगों को लगी वैक्सीन, बुजुर्गों को लग रहा टीका
कोरोना वारियर्स का टूटता है मनोबल
सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि इस तरीके की हरकत से हमारा मनोबल टूटता है. हर दिन काम करने के बावजूद भी लोग गलत हरकत करेंगे तब हमलोग कैसे काम कर पाएंगे.
Leave a Comment