Search

झारखंड में लगातार गिर रहा पारा, 20 दिसंबर से और बढ़ेगी ठंड, बारिश के आसार

Ranchi :    झारखंड में ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह से ही कनकनी बढ़ गयी है. उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण ठंड ज्यादा लग रही है. झारखंड की राजधानी समेत अन्य जिलों का पारा लगातार गिरा रहा है. लेकिन अभी और अधिक ठंड बढ़ने वाली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 20-21 दिसंबर से तापमान और कम होगा. वहीं ठंड बढ़ते ही कई इलाकों में धुंध और कोहरे छाये रहेंगे.

कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना

हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूरे उत्‍तर और पूर्वी भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ा है. तापमान में 3 डिग्री से ज्‍यादा की गिरावट आयी है. मौसम विभाग के अनुसार, कई जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

रांची समेत अन्य जिलों में 10 डि. से. से नीचे पहुंचा पारा

उत्‍तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं का झारखंड में प्रवेश होने से ठंड और ज्यादा बढ़ गयी है. जिसका असर रांची समेत प्रदेश के अन्‍य क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है. रांची ,रामगढ़, बोकारो, डाल्‍टनगंज, गोड्डा आदि जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.

मौसम साफ होते ही बढ़ने लगी ठंड

मालूम हो कि शुरुआती ठंड में बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठने के कारण झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में ओवरकास्‍ट कंडीशन हो गया था. ऐसे में पारा ज्‍यादा नीचे नहीं गया था. लेकिन जैसे-जैसे आसमान से बादल हटा और मौसम साफ लगा ठंड का असर बढ़ गया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp