Search

बाड़मेर में पारा 45.6 डिग्री सेल्सियस, पांच राज्यों के 21 शहरों में तापमान 42 डिग्री पार,उत्तर भारत में चलेगी लू...

New Delhi : देश के कई राज्यों में गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. राजधानी दिल्ली सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा के कई शहरों में भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गयी है. कल रविवार की खबर है कि देश के पांच राज्यों के 21 शहरों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिनों तक हीटवेव जारी रहेगी. अप्रैल के पहले सप्ताह में हर शहर में तापमान में तीन डिग्री से लेकर 6.9 डिग्री तक का अंतर नजक आया. राजस्थान के बाड़मेर में गर्मी ने नया रिकॉर्ड कायम किया. वहां रविवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यह सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक है, बाड़मेर में तीन अप्रैल, 1998 को तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो अब तक का सर्वाधित था. विवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 43.2 डिग्री, जोधपुर में 43 डिग्री, कोटा में 42.4 डिग्री और जालोर में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो 6-10 अप्रैल के दौरान गुजरात के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना है, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ इलाकों सहित राजस्थान में भी लू चलने की संभावना है. यही नहीं, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है. अप्रैल और मई के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक अधिकतम तापमान रहने की उम्मीद है. दिन का तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा. अगले छह दिनों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. इसे भी पढ़ें : ममता">https://lagatar.in/mamata-banerjee-met-those-who-lost-their-jobs-said-i-will-not-let-jobs-be-taken-away-sc-has-cancelled-school-appointments/">ममता

बनर्जी नौकरी गंवाने वालों से मिली, कहा, मैं नौकरियां नहीं छीनने दूंगी, SC ने रद्द की हैं स्कूली नियुक्तियां
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp