कमीशन घोटाला केस : IAS मनीष रंजन से ईडी ने 11 घंटे की पूछताछ
संपत्ति समेत कई मामलों को लेकर हुई पूछताछ
मनीष रंजन से उनकी संपत्ति समेत कई मामलों को लेकर ईडी ने पूछताछ की. इसके अलावा घोटाले की जांच के क्रम में इसी महीने छह मई को मंत्री आलमगीर आलम के पीएस रहे संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर के फ्लैट से ईडी को कई दस्तावेज हाथ लगे थे. उसमें कमीशन की राशि किन-किन लोगों को जाती थी, इसका पूरा विवरण मौजूद है. ईडी ने इस संबंध में भी सवाल-जवाब किए. लेकिन मनीष रंजन ने इन सभी सवालों पर अपनी अनभिज्ञता जताई.ईडी के हाथ लगे हैं मनीष रंजन के प्रॉपर्टी डिटेल
ईडी को अब तक यह जानकारी मिली है कि मनीष रंजन उनकी पत्नी और पारिवारिक सदस्यों के नाम पर सिर्फ रांची जिला में तीन प्रॉपर्टी खरीदी गई है. मनीष रंजन उनकी पत्नी और पारिवारिक सदस्यों के नाम पर जो सम्पति खरीदी गई है, वह फ्लैट और जमीन है. एक सम्पति पिछले वर्ष ही खरीदी गई है, जिसकी कीमत लाखों में है. एक प्रॉपर्टी की कीमत तो करीब 95 लाख रुपए से भी ज्यादा की है. इसके साथ ही मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसकी पत्नी के नाम पर भी इन्वेस्टमेंट की जानकारी ईडी को मिली है. इसे भी पढ़ें - अरुणोदय">https://lagatar.in/arunoday-cricket-academy-won-madhu-priya-memorial-under-14-cricket-competition-got-21-thousand-prize-money/">अरुणोदयक्रिकेट अकादमी ने जीता मधु प्रिया स्मारक अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता, 21 हजार मिला इनाम
Leave a Comment