Ranchi : राजधानी रांची में खेल गांव से नामकुम आरोबी सड़क को इनर रिंग रोड के रूप में विकसित किया जाएगा. 21 जून को इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा. बताते चलें कि आचार संहित लगने के पहले हुए कैबिनेट की बैठक में इस सड़क के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल चुकी है. इस सड़क के निर्माण में 53.64 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस सड़क का निर्माण कार्य एक साल तीन महीने में पूरा होगा. इस सड़क के बनने से नामकुम की ओर से आने वाले वाहनों को काफी फायदा होगा. वे खेलगांव होते हुए बूटी मोड़ निकल सकेंगे. आवागमन अधिक सुगम होगा. इसे भी पढ़ें -सेक्स">https://lagatar.in/sex-racket-case-ranchi-police-raids-hotel-maurya-and-spa-center-three-including-two-girls-arrested/">सेक्स
रैकेट केस : रांची पुलिस ने होटल मौर्या व स्पा सेंटर में की छापेमारी, दो युवती समेत तीन गिरफ्तार [wpse_comments_template]
21 जून को जारी होगा खेलगांव से नामकुम आरोबी सड़क का टेंडर

Leave a Comment