डेढ़ किमी सड़क निर्माण में फंसा है पेंच, डीएमएफटी मद से एक का टेंडर 44 लाख और दूसरे का 4.53 करोड़
Gyan Kumar
Keredari : हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड में डेढ़ किलोमीटर सड़क का एक साथ दो विभाग से टेंडर किया गया है. दोनों योजना का शिलान्यास विधायक अंबा प्रसाद ने किया है. विधायक का पैतृक गांव होने के कारण दोनों शिलापट्ट पर किसी ने सवाल नहीं उठाया. एक टेंडर डीएमएफटी मद से 44 लाख की प्राक्कलित राशि से जिला परिषद विभाग से किया गया. यह सड़क जमीरा से पहरा डेढ़ किलोमीटर बनाई जा रही है. वहीं दूसरा टेंडर ग्रामीण कार्य विभाग (आरइओ) से चार करोड़ 53 लाख की प्राक्कलित राशि से जमीरा से पहरा होते हुए मनातू नौ किलोमीटर तक के लिए हुआ है. दोनों टेंडर लगभग एक ही समय अगस्त 2022 में हुआ है. जमीरा से मनातू तक मां अष्टभुजी कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. इनका कार्य अंतिम चरण में है. इस विवादित डेढ़ किलोमीटर में 600 मीटर पीसीसी व 900 मीटर में जेसीबी का कार्य हो चुका है. इसके संवेदक राजेश साव ने बताया कि जमीरा के ठेकेदार बसंत सिंह का फोन आया था. उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण में उनका पैसा फंस गया है, इधर काम कराना बंद कर दें. वहीं जिला परिषद से टेंडर लिए बसंत सिंह का कहना है उन्होंने सड़क पर काम शुरू करा दिया था, काफी पैसा फंस गया है. आरइओ विभाग ने गलत तरीके से टेंडर निकाल दिया है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली में फिर दिल दहला देने वाली वारदात, नाबालिग लड़की पर पहले चाकू से वार, फिर पत्थर से कूचकर हत्या
इधर ठेकेदार बंसत सिंह ने बताया कि उन्हें जो जानकारी मिली जिला परिषद ने सड़क का टेंडर बगैर एनओसी लिए कर दिया है. इसकी जानकारी आरइओ को नहीं मिल पाई. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही डीसी हजारीबाग ने एक पत्र निकाल कर आदेश जारी किया है कि कोई भी दूसरा विभाग टेंडर निकालना चाहेगा, तो उसे एनओसी लेनी होगी.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : हथियार बरामद करने PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को खूंटी लेकर पहुंची एनआईए की टीम
[wpse_comments_template]