https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-6-30.jpg">
class="alignnone size-full wp-image-1019095" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-6-30.jpg"
alt="" width="600" height="400" />

भवन निर्माण विभाग रांची-02 में टेंडर का खेल ! जिस UCAN को शिथिल किया गया, 6.22 करोड़ के टेंडर में उसे अनिवार्य बनाया

Ranchi : भवन निर्माण विभाग के भवन प्रमंडल संख्या - 02 ने फरवरी माह में दो विज्ञापन जारी किये हैं. विज्ञापन प्रोजेक्ट बिल्डिंग समेत अन्य सरकारी भवनों की साफ-सफाई की है. इस विज्ञापन के जारी होते ही विभाग में टेंडर के खेल का खुलासा हो गया है. कुल 13 सरकारी भवनों की साफ-सफाई व मेंटेनेंस के लिए जारी विज्ञापन की कुल लागत 6.22 करोड़ रुपये है. टेंडर की शर्तों में एक अनिवार्य शर्त UCAN (Unique Contractor Account Number) रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बताया गया है. 6 दिसंबर 2024 को पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख ने एक आदेश जारी करके स्पष्ट किया था कि टेंडर में भाग लेने के लिए UCAN प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को शिथिल किया जाता है. क्योंकि तकनीकि कारणों से UCAN वेबसाइट काम नहीं कर रहा है.
Leave a Comment