Search

रांची में वॉटर प्यूरिफायर व आरओ सिस्टम की मरम्मत के लिए टेंडर जारी

Ranchi :  पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, रांची पूर्वी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 6 अलग-अलग कामों के लिए टेंडर जारी किये हैं. यह टेंडर घरेलू और कमर्शियल आरओ/वॉटर प्यूरिफायर, आयरन रिमूवल फिल्टर, ऑक्सिडाइजेशन चैंबर आदि की मरम्मति और रख-रखाव के लिए निकाले गये हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें : टेंडर जारी होने की तिथि : 13 मई 2025 टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि : 14 मई 2025 (दोपहर 3:00 बजे तक) टेंडर खुलने की तिथि: 14 मई 2025 (शाम 4:30 बजे)

कहां-कहां के लिए है ये काम, कितनी है अनुमानित लागत :

1. घरेलू/कमर्शियल वॉटर प्यूरिफायर की मरम्मत (MLA बंगला, स्टाफ क्वार्टर आदि) : अनुमानित लागत : 12,00,712 जमानत राशि : 2,500 आवेदन शुल्क : 2,500 2. आयरन रिमूवल फिल्टर और अन्य पाइपलाइन कार्य (हाई कोर्ट पूल ऑफिस, डोरंडा ): अनुमानित लागत : 10,05,109 जमानत राशि : 2,500 आवेदन शुल्क : 2,500 3. वॉटर प्यूरिफायर मरम्मत (हाईकोर्ट, जज बंगला, सचिवालय) : अनुमानित लागत : 12,73,212 जमानत राशि : 2,500 आवेदन शुल्क : 2,500 4. वॉटर कूलर और प्यूरिफायर मरम्मत (डोरंडा, सदर GWS ऑफिस) : अनुमानित लागत : 16,69,811 जमानत राशि : 5,000 आवेदन शुल्क : 2,500 5. वॉटर प्यूरिफायर मरम्मत (VVIP क्षेत्र – मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय आदि) : अनुमानित लागत : 11,69,313 जमानत राशि : 2,500 आवेदन शुल्क : 2,500 6. कमर्शियल वॉटर प्यूरिफायर की मरम्मत (नेपाल हाउस, DWC ऑफिस) : अनुमानित लागत : 9,61,545 जमानत राशि : 12,500 आवेदन शुल्क : 2,500
काम की अवधि : इन सभी टेंडरों के तहत मरम्मत और रख-रखाव का कार्य एक वर्ष तक चलेगा. आवेदन कैसे करें? टेंडर की पूरी जानकारी और आवेदन फॉर्म">http://www.jharkhand.gov.in">

www.jharkhand.gov.in वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. संपर्क ईमेल : ceerdwsd_ranchieast@gmail.com
Follow us on WhatsApp