Search

रांची : 25 आयुष-आरोग्य केंद्रों में दवा सप्लाई के लिए चौथी बार निकला टेंडर

रांची नगर निगम ने आयुष स्वास्थ्य केंद्रों के लिए फिर से निकाला टेंडर Ranchi : रांची नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा ने शहर के 25 आयुष स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों में दवाओं की आपूर्ति के लिए चौथी बार ई-टेंडर जारी किया है.  ई-टेंडर की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2025 से शुरू होगी. निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई 2025 तय की गयी है. जबकि निविदा 6 मई 2025 को खोली जायेगी. टेंडर में भाग लेने के लिए GST सहित 11,800 रुपये फीस और 1,00,000 की जमानत राशि निर्धारित की गयी है. इच्छुक एजेंसियों के लिए प्री-बिड बैठक 30 अप्रैल 2025 को आयोजित की जायेगी. इच्छुक एजेंसियां और विक्रेता इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए www.jharkhandtenders.gov.in">http://www.jharkhandtenders.gov.in">www.jharkhandtenders.gov.in

  वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. तीन बार निकाला गया टेंडर, पर नहीं चुना जा सका विक्रेता (वेंडर)  बता दें कि इन 25 आयुष स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्रों पर अक्सर जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं होतीं, जिससे मरीजों को परेशानी होती है. इसका मुख्य कारण यह है कि पहले तीन बार निकाले गये टेंडर में कोई भी दवा सप्लाई करने वाला विक्रेता (वेंडर) चुना नहीं जा सका. इस वजह से इन केंद्रों में दवा की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसे में आम जनता को आयुष केंद्रों से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है. अब नगर निगम ने चौथी बार निविदा जारी की है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार योग्य एजेंसियां आगे आयेंगी और दवाओं की नियमित आपूर्ति शुरू हो सकेगी.
टेंडर से जुड़ी प्रमुख जानकारी : ई-टेंडर की शुरुआत : 25 अप्रैल 2025 प्री-बिड बैठक : 30 अप्रैल 2025 निविदा जमा करने की अंतिम तिथि : 5 मई 2025 निविदा खुलने की तिथि : 6 मई 2025 टेंडर फीस : 11,800 (GST सहित) और जमानत राशि 1 लाख तय की गयी है. अधिक जानकारी के लिए www.jharkhandtenders.gov.in">http://www.jharkhandtenders.gov.in">www.jharkhandtenders.gov.in

पर विज़िट करें।

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp