Search

एयर एंबुलेंस सेवा के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू

Ranchi: झारखंड सरकार ने गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की है. अब सरकार ने एक और कदम बढ़ाते हुए एक एयर एंबुलेंस लीज पर लेने की प्रक्रिया शुरू की है. इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें -तेजस्वी">https://lagatar.in/how-did-3-crore-liters-of-liquor-come-to-bihar-is-the-police-also-involved-in-smuggling-tejashwi/">तेजस्वी

का नीतीश से सवाल, 3 करोड़ लीटर शराब बिहार में कैसे आयी, क्या पुलिस भी तस्करी में लिप्त

क्या है टेंडर की प्रक्रिया

- इच्छुक एजेंसियां 12 अप्रैल से 5 मई तक टेंडर जमा कर सकती हैं. - 7 मई को टेक्निकल बिड खोले जाएंगे. - ईएमडी के तौर पर 7 लाख रुपये और टेंडर डॉक्यूमेंट फीस के तौर पर 5000 रुपये जमा करने होंगे. - ऑनलाइन मोड में ही ईएमडी और टेंडर फीस जमा करनी होगी.

एयर एंबुलेंस सेवा के लाभ

- गंभीर मरीजों को आपात स्थिति में बेहतर चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के लिए एयर एंबुलेंस सेवा मुहैया कराई जा रही है. - अब तक 94 जरूरतमंद मरीजों को बेहतर इलाज के लिए अन्य राज्यों में भेजा गया है. - रांची से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के लिए एयर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध है.

एयर एंबुलेंस शुल्क

- रांची से दिल्ली: 3.3 लाख रुपये - रांची से मुंबई: 4.4 लाख रुपये - रांची से चेन्नई: 3.85 लाख रुपये - रांची से कोलकाता: 1.10 लाख रुपये इसे भी पढ़ें -बाबूलाल">https://lagatar.in/babulals-back-to-back-tweets-raised-questions-ranging-from-education-system-ambulance-service-liquor-scam-to-river/">बाबूलाल

का बैक टू बैक ट्वीट, शिक्षा व्यवस्था, एंबुलेंस सेवा,शराब घोटाला से लेकर नदी तक के उठाए सवाल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp