Search

टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने की संन्यास की घोषणा

New Delhi : 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स ने संन्यास की घोषणा कर दी है. वोग के सितंबर अंक के कवर पर आने के बाद टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी. सेरेना विलियम्स ने बताया कि वह साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन के बाद टेनिस को अलविदा कहने वाली हैं.

इंस्टाग्राम पर लिखा ये खास पोस्ट

40 वर्षीय टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की जीवन में एक समय आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है. वह समय हमेशा कठिन होता है, जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं. मेरी अच्छाई है कि मैं टेनिस का आनंद लेती हूं. पर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई. सेरेना विलियम्स का ये पोस्ट देखते ही देखते काफी वायरल हो गया है.

खेल में आ रही गिरावट

विलियम्स लंबे समय से अपने पुराने अंदाज में टेनिस नहीं खेल रही हैं. सेरेना इस साल विम्बलडन ओपन में उतरी थीं, लेकिन पहले ही राउंड में बाहर हो गई थीं. सेरेना विलियम्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट करते हुए लिखा, `जीवन में एक समय ऐसा आता है जब हमें एक अलग दिशा में आगे बढ़ने का फैसला करना होता है. वह समय हमेशा कठिन होता है जब आप किसी चीज से इतना प्यार करते हैं. मैं टेनिस का आनंद लेती हूं. लेकिन अब उलटी गिनती शुरू हो गई है. मुझे एक मां होने, अपने आध्यात्मिक लक्ष्यों और अंत में एक अलग, लेकिन सिर्फ रोमांचक सेरेना की खोज पर ध्यान केंद्रित करना है. मैं आने वाले कुछ हफ्तों का आनंद लेने वाली हूं.`

23 बार की गैंड स्लैम विजेता हैं सेरेना

सेरेना विलियम्स 23 बार गैंड स्लैम का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. उन्होंने साल 2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब जीते हैं. साल 2002, 2013, 2015 में फ्रेंच ओपन और साल 2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016 में विम्बलडन का खिताब जीता है. वहीं साल 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014 में यूएस ओपन की विजेता रही हैं.

इसे भी पढ़ें - प">https://lagatar.in/autorickshaw-and-bus-collide-in-west-bengals-birbhum-9-killed/">प

बंगाल के बीरभूम में ऑटोरिक्शा और बस की टक्कर, 9 लोगों की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp