पंजाब पुलिस को रास्ते में रोक लिया गया
शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची. गिरफ्तारी के बाद मोहाली के पुलिस अधीक्षक मनप्रीत सिंह की अगुवाई में बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जाया जा रहा था. लेकिन इससे पहले हरियाणा पुलिस ने दोपहर लगभग 12 बजे पंजाब पुलिस को नेशनल हाईवे-44 पर कुरुक्षेत्र के गांव खानुपर कोलियां के पास रोक लिया.पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज
पंजाब पुलिस द्वारा भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया. सीआईए-1 तजिंदर सिंह बग्गा और पंजाब पुलिस को पूछताछ के लिए सदर थाना पिपली में लेकर आई जहां कुरुक्षेत्र, अंबाला और करनाल जिला के पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद थे. वहीं पंजाब के एडीजीपी शरद चौहान कुरुक्षेत्र पहुंच गए हैं. बग्गा के जाने के बाद भी पंजाब पुलिस थाने में ही है.भाजपा कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
वहीं जैसे ही तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी की सूचना भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को लगी तो वे भी भारी संख्या में सदर थाना थानेसर के बाहर एकत्रित हो गए और आम आदमी पार्टी व पंजाब पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. धीरे-धीरे कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ती चली गई. दोपहर को जब बग्गा को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया तो कार्यकर्ता थोड़े शांत हुए.विज बोले-दिल्ली पुलिस को ही सौंपेंगे तजिंदर बग्गा
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि वे दिल्ली पुलिस की तरफ से दर्ज अपहरण के मामले पर कार्रवाई कर रहे हैं. यदि किसी का अपहरण हुआ है तो उसे रोकना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने दो टूक कहा कि तजिंदर बग्गा को दिल्ली पुलिस को ही सौंपा जाएगा.मोहाली एसपी का दावा-पूरे मामले की वीडियोग्राफी करवाई
मोहाली के एसपी मनप्रीत सिंह का कहना है कि बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. उसी के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तारी से पहले पूरे मामले की वीडियोग्राफी करवाई गई. कोई भी नियम ताक पर नहीं रखा गया है.हरियाणा के डीजीपी को चिट्ठी भेजेगी पंजाब पुलिस
वहीं पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस हरियाणा के डीजीपी को चिट्ठी भेज रही है. एफआईआर की कॉपी के साथ चिट्ठी भेजी जा रही है. पंजाब पुलिस का कहना है कि ये अपहरण का केस नहीं है. हरियाणा पुलिस पंजाब पुलिस के काम को बेवजह रोक रही है.कुमार विश्वास ने भगवंत मान को दी सलाह
तजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के बाद आप के संस्थापक सदस्य और कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया.. प्रिय छोटे भाई भगवंत मान, खुद्दार पंजाब ने 300 साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया. पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं. पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों और उनकी पुलिस का अपमान मत करो... पगड़ी सम्भाल जट्टा.मोहाली में दर्ज हुआ था केस
पंजाब पुलिस ने बताया कि पीएस पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर द्वारा तजिंदर बग्गा के खिलाफ हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी देने, सोशल मीडिया पर झूठे और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान प्रकाशित करने की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पंजाब पुलिस ने कहा कि उन्हें जांच में शामिल होने और आने के लिए पांच नोटिस दिए गए थे. नोटिस का विधिवत पालन किया गया. इसके बावजूद आरोपी जानबूझकर जांच में शामिल नहीं हुए. आज सुबह कानून की उचित प्रक्रिया के बाद, तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली में उसके घर से गिरफ्तार किया गया. इसे भी पढ़ें – BIG">https://lagatar.in/big-breaking-ias-pooja-singhals-father-in-law-arrested-ed-arrested-from-madhubani-residence/">BIGBREAKING: IAS पूजा सिंघल के ससुर गिरफ्तार, ईडी ने मधुबनी आवास से कियाअरेस्ट [wpse_comments_template]

Leave a Comment