Search

राजस्‍थान कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर, गहलोत गुट के 82 विधायकों ने दिया इस्‍तीफा

Rajasthan : राजस्थान की राजनीति एक नए मोड़ पर आ गई है. मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए इस वक्त जबरदस्त खींचतान चल रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने की तैयारी है. उनकी जगह मुख्यमंत्री के रूप में हाईकमान की पसंद सचिन पायलट हैं, लेकिन गहलोत खेमा पायलट के नाम पर नाराज हो गया है. शाम 7 बजे तय की गई कांग्रेस विधायकों की बैठक अब रद्द हो चुकी है. इस बीच गहलोत समर्थक 82 विधायकों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. गहलोत गुट के करीब 92 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंचकर इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. वहीं सचिन पायलट, उनके समर्थक एमएलए और कुछ अन्य विधायक विधायक दल की बैठक के लिए सीएम हाउस पहुंच गए हैं. इसके पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश प्रभारी अजय माकन और ऑब्जर्वर मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने होटल पहुंचे. छोटी सी मीटिंग के बाद तीनों सीएम हाउस पहुंचे. लेकिन कई विधायकों के नहीं पहुंचने से बैठक रद्द हो गई. इसे भी पढ़ें :  पलामू">https://lagatar.in/in-palamu-six-people-gang-raped-the-woman-in-front-of-her-husband-the-condition-of-the-woman-is-critical/">पलामू

में पति के सामने महिला से छह लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, महिला की हालत गंभीर
कांग्रेस में सीएम बदलने के मुद्दे पर गहलोत समर्थक विधायकों में नाराजगी है. मंत्री शांति धारीवाल के घर बैठक में गहलोत गुट के विधायकों ने स्पीकर सीपी जोशी से मिलकर इस्तीफे सौंपने की रणनीति बनाई. विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ऐसी बैठकों में एक लाइन का रिजोल्यूशन पास करते हैं कि जो हाईकमान तय करेगा, वही हमें मंजूर होगा. यह मीडिया ने फैलाया है कि मैं सीएम पद नहीं छोड़ना चाहता, मैंने तो 9 अगस्त को ही हाईकमान से कह दिया था कि जो सरकार रिपीट करवा सके, उसे ही सीएम बनाना चाहिए. मीड‍िया रिपोर्ट्स की मानें तो इस खींचतान के बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अशोक गहलोत को फोन किया और स्थिति संभालने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि अब उनके बस में कुछ नहीं है. इसे भी पढ़ें :  हरियाणा">https://lagatar.in/nitish-kumar-sharad-pawar-yechury-chautala-badal-tejashwi-gathered-in-haryanas-rally-shouted-to-defeat-modi-in-2024/">हरियाणा

की रैली में जुटे नीतीश कुमार, शरद पवार, येचुरी, चौटाला, बादल, तेजस्वी, 2024 में मोदी को हराने की हुंकार भरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp