चार लाख चालीस हजार की लागत से बनेगा चार सौ फिट पीसीसी पथ
Tenughat (Bokaro) : गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो व जिप सदस्य माला देवी ने घरवाटांड़ पंचायत के पिपराडीह बस्ती के दो टोला में पीसीसी पथ निर्माण का संयुक्त रुप से शिलान्यास किया. दोनों टोला में लगभग चार लाख चालीस हजार की लागत से चार सौ फिट पीसीसी पथ का निर्माण होगा. विधायक ने कहा कि पिपराडीह बस्ती के घटवार टोला में सड़क का बहुत बुरा हाल था. बरसात के दिनों में ग्रामीणों का आवागमन बाधित होता था. सभी जगह कीचड़ों से भर जाता है. इस मौके पर चन्द्रिका यादव, घनश्याम यादव, सुनील यादव, केदार यादव, मंटु यादव, रिजवान अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=715854&action=edit">यहभी पढ़ें: बोकारो : बच्चों से करें मित्रता पूर्वक व्यवहार : पीडीजे कुमारी रंजना [wpse_comments_template]
Leave a Comment