विश्वविद्यालय की ओर से आए पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण
Tenughat : विनोद बिहारी कोयलांचल विश्व विद्यालय अंतर्गत सेमेस्टर टू सत्र 2022-26 की परीक्षा 7 जुलाई से प्रारंभ हो गई. यह परीक्षा 20 जुलाई तक चलेगी. तेनुघाट महाविद्यालय तेनुघाट के प्रथम पाली की परीक्षा में वाणिज्य विषय के सभी 20 परीक्षार्थी शामिल हुए. द्वितीय पाली में हिंदी व अंग्रेजी विषय में 88 में से 87 विद्यार्थी उपस्थित हुए. दोनों पाली में विद्यार्थियों ने शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय धनवाद की ओर से पर्यवेक्षक के रुप में प्रोफेसर डॉक्टर मुकुल रविदास निरीक्षण किए. तेनुघाट कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुदामा तिवारी ने बताया कि होम सेंटर है और परीक्षा कदाचार मुक्त रूप से कराने के लिए वे कटिबद्ध हैं. परीक्षा संपन्न कराने के परीक्षा नियंत्रक धनंजय रविदास, श्रीकांत प्रसाद, महावीर यादव, दिनेश्वर प्रसाद, दिनेश्वर स्वर्णकार, रावण मांझी व महाविद्यालय के सभी कर्मचारी तैनात थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=691363&action=edit">यहभी पढ़ें: बोकारो थर्मल : झपट्टामार गिरोह ने कार से टपाया 4.50 लाख रुपये [wpse_comments_template]
Leave a Comment