समिति के सचिव व स्कूल की प्रधानाध्यापिका के हस्ताक्षर से स्कूल के बैंक खाता संचालन का निर्णय
Tenughat (Bokaro) : किरण बेबीज पैराडाइज विद्यालय तेनुघाट की विद्यालय प्रबंधन समिति की एक बैठक समिति की अध्यक्ष रेखा सिन्हा की अध्यक्षता में रविवार 9 जुलाई को स्कूल प्रांगण में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से विस्कूल के भारतीय स्टेट बैंक में बचत खाता का संचालन समिति के सचिव अजीत कुमार लाल और स्कूल की प्रधानाध्यापिका अनुप्रिया के संयुक्त हस्ताक्षर से करने का निर्णय लिया गया. स्कूल के लेखपाल राम किशून यादव को रोकड़ बही की कमी को पूरा कर जुलाई माह के अंत तक समिति के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा गया. स्कूल की प्रधानाध्यापिका और शिक्षकों को भी कई दिशा निर्देश दिए गए. बैठक में समिति के संरक्षक इंद्रदेव मिश्रा, सचिव अजीत कुमार लाल, उपाध्यक्ष रमेंद्र कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव सुभाष कटरियार, संजय अम्बष्ट, प्रधानाध्यापिका अनु प्रिया, अर्पिता सिन्हा, मोमिता घोष, प्रीतीश आनंद, नीलानी सिन्हा, कुणाल राज, सिमु सुमन, राम किशुन यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/bermo-former-mp-ravindra-pandey-congratulated-baby-devi-on-becoming-a-minister/">यहभी पढ़ें : बेरमो : पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय ने मंत्री बनने पर बेबी देवी को बधाई दी [wpse_comments_template]
Leave a Comment