समिति की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला
Tenughat : सन्त शिरोमणि रविदास मंदिर समिति की समीक्षा बैठक 1 जुलाई शनिवार को तेनुघाट एक नम्बर में की गई. बैठक की अध्यक्षता छोटन राम व संचालन रामानन्द रविदास ने की. छोटन राम ने बताया कि सन्त शिरोमणि रविदास मंदिर का निर्माण कार्य का शिलान्यास गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई को होना था, परन्तु शिलान्यास कार्यक्रम अगली तिथि तक के लिए स्थागित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि तेनुघाट 1 नम्बर में सन्त शिरोमणि रविदास मंदिर का निर्माण किया जाना है. रविदास जी के अनुयायियों की बहुत दिन से इच्छा है कि बेरमो अनुमंडल में एक मंदिर का निर्माण हो. इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. आदिधर्म सामाजिक संगठन की ओर से मंदिर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री, बांध प्रमंडल के अपर सचिव, उपायुक्त बोकारो को पत्र दिया गया है. बैठक में महंत सुदर्शन रविदास, सहदेव रविदास, उमाशंकर रविदास, राजू रविदास, जलेश्वर रविदास, राजेश्वर रविदास, सरयु रविदास, सुफल रविदास, जगदम्ब राम, चुलेश्वर रविदास, बैजू रविदास आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=685388&action=edit">यहभी पढ़ें: नावाडीह : नवनामांकित छात्राओं का डीईओ ने चंदन लगाकर किया स्वागत [wpse_comments_template]
Leave a Comment