Search

तेनुघाट : छात्रा हत्याकांड में आरोपी युवक गिरफ्तार

हजारीबाग में रहकर कर रही थी स्नातक की पढ़ाई

Tenughat (Bokaro) : पेटरवार के फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के निकट छात्रा की हत्या कर शव को पेड़ पर टांग देने के मामला का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को पेटरवार थाना अंतर्गत मंझलीश्री मोड के फॉरेस्ट गेस्ट हाउस के सामने जंगल में एक अज्ञात युवती का शव पेड़ से लटका पाया गया था. इस संबंध में पेटरवार थाना कांड संख्या 120 / 23 अपराध की धाराएं 302 / 201/ 120 बी भादंवि दर्ज की गई. अनुसंधान के क्रम में युवती की पहचान गिरिडीह जिला अंतर्गत खुखरा थाना के राजपुरा ग्राम निवासी महिला के रूप में की गई. वह हजारीबाग में हॉस्टल में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही थी. महिला के मोबाइल नंबर के आधार पर उन सभी संदिग्ध नंबर की जांच शुरू की गई, जिसमें ललपनिया थाना अंतर्गत कोदवाटांड़ निवासी करमचंद सोरेन से भी पूछताछ की गई.

शादीशुदा युवक से मिस्ड् कॉल से शुरु हुई थी दोस्ती

सख्ती से पूछताछ करने पर करमचंद ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि मिस्ड् कॉल के जरिए जान पहचान हुई थी. पिछले 1 वर्ष पूर्व से वे दोनों संपर्क में थे और आपस में काफी नजदीकियां हो गई थी. लेकिन युवक पूर्व से शादीशुदा था. इस मामले में आपस में दोनों में अनबन होने के कारण करमचंद सोरेन ने युवती को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया था. करमचंद सोरेन के बयान के आधार पर युवती का बैग, कपड़ा व मोबाइल का जला हुआ अवशेष बरामद कर लिया गया है. श्री सिंह ने बताया कि छापामारी टीम में पेटरवार थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक विनय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गुलशन कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक धूर्वेश कुमार, महावीर उरांव, अनिल कुमार सिंह, रामोतार यादव, तकनीकी शाखा के चंदन कुमार मिश्रा एवं कामेश्वर महतो सहित सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/giridih-giridih-ranchi-intercity-train-with-wisdom-coach-inaugurated/">यह

भी पढ़ें: गिरिडीह : विस्डोम कोच वाली गिरिडीह-रांची इंटरसिटी ट्रेन का शुभारंभ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp