: हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंचल कुमार पर हमला, गंभीर अवस्था में मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती जयशंकर कुमार सिंह ने कहा है कि 19 नवंबर 2022 को एके सिंह कॉलेज में शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव कराकर विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सह शासी निकाय सदस्य एके सिंह कॉलेज डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा उन्हें विजयी होने का प्रमाण पत्र दिया गया . परंतु कुलसिचव के पत्रांक एनपीयू / आर / 104 / 23 दिनांक 21.2.23 के तहत एक पत्र प्राचार्य एके सिंह कॉलेज को दिया गया है, जिसमें शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव कराकर नाम मांगा गया है. पत्र के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 फरवरी को ही शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव की प्रक्रिया प्राचार्य के द्वारा शुरू कर दी गयी है. उनका शिक्षक प्रतिनिधि बने मात्र तीन महीने हो रहे हैं. एक वर्ष का कार्यकाल होता है. ऐसे में समय से पहले चुनाव कराना कहां तक जायज है. [caption id="attachment_566997" align="alignnone" width="958"]
alt="कार्यकाल एक साल का, तीन महीने में ही दुबारा जारी कर दी गई चुनाव की तिथि " width="958" height="1280" /> कार्यकाल एक साल का, तीन महीने में ही दुबारा जारी कर दी गई चुनाव की तिथि[/caption] इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/budget-session-of-jharkhand-legislative-assembly-governors-address-will-be-in-a-while/">झारखंड
विधानसभा का बजट सत्र : थोड़ी देर में होगा राज्यपाल का अभिभाषण [wpse_comments_template]