दुमका : झारखंड की उपराजधानी दुमका में एक प्रेम कहानी का खौफनाक अंत हुआ है. फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर की देर रात इलाज के दौरान विवेक कुमार साह की मौत हो गई. परिजनों ने प्रेमिका के परिजनों पर मारपीट के बाद जहर खिलाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस और चिकित्सक पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सूत्रों के अनुसार मुफस्सिल थाना के हरना कुंडी निवासी विवेक कुमार साह का लगभग 2 वर्षों से पड़ोस के गांव की एक लड़की से प्रेम था. जानकारी मिली तो प्रेमिका के परिजन मामले को लेकर एक सप्ताह पूर्व महिला थाना गए, जहां प्रेमी और उसके परिजनों को बुलाया गया. प्रेमी को डांट फटकार के बाद बॉन्ड लिखवाकर छोड़ दिया गया. इस संबंध में मृतक की मां का आरोप है कि 15 नवंबर को विवेक के मोबाइल पर कॉल कर प्रेमिका के परिजनों ने बुलाया और उसे बेरहमी से मारा-पीटा. परिजनों को सूचना मिली तो सबसे पहले विवेक की बहन और छोटा भाई घटनास्थल पर पहुंचे. प्रेमिका के परिजनों ने उन लोगों के साथ भी दुर्व्यवहार किया. विवेक के माता-पिता नगर थाना पुलिस को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा विवेक समेत उसके छोटे भाई और बहन को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. विवेक ने बयान दिया कि प्रेमिका के परिजनों ने मारपीट की तथा जहर खिला दिया. विवेक के पिता का आरोप है कि लड़के ने गलती की थी तो उसे पकड़कर पुलिस के हवाले करना चाहिए था. मारपीट का अधिकार किसने दे दिया. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. परिजनों का आरोप है कि विवेक के इलाज के लिए बाहर रेफऱ करने के बार-बार अनुरोध के बाद भी डॉक्टरों ने रेफर नहीं किया. आरोप है कि 15 नवंबर की शाम को ही पुलिस को पूरे मामले की जानकारी हो गई थी, उसके बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. परिजन मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने औऱ आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं. मुफस्सिल थाना की पुलिस को परिजनों को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. थाना के एएसआई वृंदावन सरदार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक को जहर दिया गया या नहीं. वहीं एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. यह भी पढ़ें : 18">https://lagatar.in/fill-matriculation-inter-exam-form-with-late-fee-till-november-18/">18
नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ भरें मैट्रिक-इंटर का परीक्षा फार्म [wpse_comments_template]
प्रेम कहानी का खौफनाक अंत, प्रेमी की मौत

Leave a Comment