Ranchi : कोयला कारोबारी और ठेकेदारों के बीच आतंक का पर्याय बने टीपीसी सब जोनल कमांडर आदेश गंझू उर्फ प्रभाकर समेत पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जिले के एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सब जोनल कमांडर आदेश गंझू, पिंटू कुमार गंझू, लालदेव कुमार गंझू और राजेश गंझू नाम के उग्रवादी को गिरफ्तार किया है. इन सभी उग्रवादियों की गिरफ्तारी टंडवा थाना क्षेत्र से हुई है. इनके पास से एक राइफल, दो पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, छह मोबाइल फोन समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है. रविवार को एसपी राकेश रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/the-condition-of-jharkhand-police-one-post-is-not-filled-or-the-other-becomes-vacant/">झारखंड
पुलिस का हाल, एक पद भरता नहीं कि दूसरा हो जाता खाली आतंक का पर्याय बना था सभी उग्रवादी
गिरफ्तार हुए सभी उग्रवादी कोयला कारोबारी और ठेकेदारों के बीच आतंक का पर्याय बना हुआ था. ये सभी उग्रवादियों द्वारा टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया रेलवे पुल निर्माण कंपनी में लगे पोकलेन मशीन को आग लगाने की घटना में शामिल था. इसके आनंद एंड सिरा कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर पानी टैंकर में आग लगाने और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की घटना में भी शामिल था.
इसे भी पढ़ें -लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-police-action-two-smugglers-arrested-with-truck-laden-with-1500-kg-doda/">लोहरदगा
पुलिस की कार्रवाई, 1500 किलो डोडा लदे ट्रक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment