Search

टेरर फंडिंग मामला : NIA ने वापस लिया महेश अग्रवाल को रिमांड पर लेने का आवेदन

Ranchi: टेरऱ फंडिंग के आरोपी महेश अग्रवाल को रिमांड लेने के लिए दिया गया आवेदन NIA ने वापस ले लिया है. बचाव पक्ष के अधिवक्ता के मुताबिक रांची NIA  के विशेष कोर्ट में NIA ने महेश अग्रवाल तीन दिनों की रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था, जिसके विरुद्ध महेश अग्रवाल ने भी याचिका दाखिल की थी. लेकिन अब एनआईए ने अपना आवेदन वापस ले लिया है. इसे भी पढ़ें :    टेरर">https://lagatar.in/terror-funding-nia-court-reserves-verdict-on-mahesh-agarwals-bail/">टेरर

फंडिंग : महेश अग्रवाल की जमानत पर NIA कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

महेश अग्रवाल आधुनिक कम्पनी के डायरेक्टर थे

बता दें कि महेश अग्रवाल आधुनिक कम्पनी के डायरेक्टर थे. उन पर नक्सलियों और प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों को वित्तीय सहायता पहुंचाने का गंभीर आरोप लगा है. अपनी खबर के जरिये हम आपको बता रहे हैं कि एनआईए ने टेरर फंडिंग के केस में जिन सफेदपोश लोगों को आरोपी बनाया है, उनपर क्या क्या आरोप हैं और चार्जशीट के मुताबिक कोयले के कारोबार से शुरू हुआ यह खेल नक्सलियों और व्यापारियों के बेजोड़ सांठगाठ तक जा पहुंचा. पिछले दिनों झारखंड हाई कोर्ट द्वारा याचिका खारिज होने के बाद एनआईए ने इन्हें कोलकाता से गिरफ्तार किया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp