Search

झारखंड के चार जिलों में नहीं थम रहा माओवादियों का आतंक

Saurav Singh Ranchi: झारखंड के चार जिलों में भाकपा माओवादियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य के चाईबासा, सरायकेला, गुमला और लोहरदगा जिले में हाल के महीनों में भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. पिछले 50 दिनों के दौरान इन चारों जिलों में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने 12 बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है. इसे भी पढ़ें - CORONA">https://lagatar.in/corona-news-from-delhi-order-to-close-all-private-offices-restaurants-and-bars/">CORONA

: दिल्ली से आयी खबर, सभी प्राइवेट कार्यालय, रेस्टोरेंट और बार बंद करने का आदेश
https://www.youtube.com/watch?v=keFel4R0D0E

देश के अति माओवाद प्रभाव वाले 25 में 8 जिले झारखंड के हैं

झारखंड के आठ जिले माओवादियों की सक्रियता के लिहाज से अति माओवाद प्रभाव श्रेणी में हैं. वहीं राज्य के 16 जिलों में माओवादियों का प्रभाव है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्र की एसआरआई स्कीम के तहत माओवाद प्रभाव वाले जिलों की समीक्षा की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, पूर्व में देशभर के 90 जिले माओवाद प्रभावित थे. अब संख्या घटकर 70 रह गयी है. केंद्र ने 70 में से 25 जिलों को अति माओवादी प्रभाव वाला माना है. देश के अति माओवाद प्रभाव वाले 25 में 8 जिले झारखंड के हैं. झारखंड में माओवाद प्रभाव वाले 16 जिलों में रांची, खूंटी, बोकारो, चतरा, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं. वहीं आठ अति माओवाद प्रभावित जिलों में चतरा, गिरिडीह, गुमला, खूंटी, लोहरदगा, लातेहार, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं.

चार जिलों में ज्यादा है माओवादियों का आतंक

20 नवंबर 2021: एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रशांत बोस उर्फ किशन दा व शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माओवादी नक्सलियों ने चाईबासा में गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पुलिया को बम विस्फोट कर उड़ा दिया था. 20 नवंबर 2021 : भाकपा माओवादियों ने टोरी- लातेहार रेलखंड के रिचुघुटा और डेमु स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को बम लगाकर उड़ा दिया. 20 नवंबर 2021 : चक्रधरपुर रेल मंडल के लोटा पहाड़ और सोनुवा स्टेशन के बीच अप एंव डाउन लाइन पर पोल संख्या 323/1-3, 323/2-4, 323/6 एवं 322/33a के पास रेलवे ट्रैक को बम लगाकर उडा़ने की कोशिश की. 22 नवंबर 2021 : खूंटी के अड़की थाना के कोचांग पुलिस कैंप में बंद का पोस्टर चिपकाने पहुंचे भाकपा माओवादी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी. पुलिस को भारी पड़ता देख माओवादी भाग खड़े हुए थे. 26 नवंबर 2021: गुमला से 75 किमी दूर चैनपुर प्रखंड स्थित कुरूमगढ़ थाना के नये भवन को माओवादियों ने रात 12.15 बजे बम से उड़ा दिया था. जिससे भवन का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया. 6 दिसंबर 2021: नक्सलियों ने खूंटी और सरायकेला जिले के सीमा में स्थित पुनीसीर जेजे पुलिस कैंप पर हमला कर दिया था. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था. 7 दिसंबर 2021: लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र में माओवादियों ने सड़क और पुलिया निर्माण कार्य लगी 3 मशीनें और 2 पानी के टैंकर को आग के हवाले कर दिया था. घटना हेन्हे एवं रोडो टोली में हुई थी. 8 दिसंबर 2021: गुमला में नक्सलियों ने पुलिस पेट्रोलिंग टीम को निशाने बनाने का प्रयास किया था. प्राप्त सूचना के अनुसार चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ में निर्माणाधीन थाना भवन के समीप रात माओवादियों से 12 राउंड फायरिंग की थी. 23 दिसंबर 2021: लोहरदगा जिले के सेरेंदाग थाना अंतर्गत चपाल जंगल में आईईडी ब्लास्ट में ग्रामीण की मौत हो गई थी. पुलिस सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में उग्रवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी (प्रेशर बम) ब्लास्ट में हेसाग गांव निवासी की मौत हो गई थी. 29 दिसंबर 2021: चाईबासा जिला के गोईलकेरा में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में वन विभाग के मुंशी बोयराम लुगुन को गोली मार दी थी. यही नहीं मौके पर मौजूद एक जेसीबी को भी नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया था. 4 जनवरी 2022: चाईबासा जिला मुख्यालय चाईबासा से 60 किमी दूर गोईलकेरा थाना क्षेत्र के झीलरुआं में शाम में हुए नक्सली हमले में भाजपा के पूर्व विधायक गुरुणचरण नायक बाल-बाल बच गये थे, पर उनके दो बॉडीगार्ड शहीद हो गये थे. शहीदों में शंकर नायक व ठाकुर हेम्ब्रम शामिल थे. 8 जनवरी 2022: गुमला के बिशुनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित गुरदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुजाम स्थित एनकेसीपीएल के माइंस में भाकपा माओवादियों ने रात में तांडव मचाया और 27 वाहन व मशीन को आग के हवाले कर दिया था. इसे भी पढ़ें –पूर्व">https://lagatar.in/former-sho-lalji-yadav-suicide-case-villagers-blocked-nh-98-shouting-slogans-against-sp/">पूर्व

थाना प्रभारी लालजी यादव आत्महत्या मामला : ग्रामीणों ने NH- 98 को किया जाम, SP के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp