Bokaro: माराफारी पुलिस ने रविवार को रमेश साव और रियाज खान को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों को पुलिस ने बोकारो इस्पात संयंत्र के आरएमपी विभाग के पास पकड़ा था. बताया जाता है कि दोनों आरोपी संयंत्र के अंदर चोरी की नियत से घुसे थे. तभी संयंत्र की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ की टीम ने दोनों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. इधर सिटी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक के साथ जय कुमार और अमरेंद्र गोस्वामी को पकड़ने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उनके पास से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की. दूसरी ओर वाहन चोरों ने रविवार को सिटी थाना के सामने से दिनदहाड़े बाइक चोरी कर ली. वाहन मालिक सिवनडीह निवासी सदानंद वर्णवाल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. इसे भी पढ़ें- 5">https://lagatar.in/5-students-will-go-abroad-for-higher-education-hemant-government-will-do-mou-with-britain-under-chevening-scholarship/">5
छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे विदेश, शेवनिंग स्कॉलरशिप के तहत हेमंत सरकार ब्रिटेन के साथ करेगी MOU वाहन चोर यहीं नहीं रूके. सिटी थाना के सामने से चोरी करे के बाद हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ से बाइक ले भागे. वहां भी वाहन मालिक श्यामपद दास की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. इधर सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सेक्टर पांच हटिया से धनबाद निवासी मुकेश कुमार महतो की बाइक भी चोरी हुई. बता दें कि एक दिन पूर्व एसपी चंदन कुमार झा ने वाहन चोरी पर अंकुश लगाने का सख्त निर्देश दिया था. लेकिन अगले ही दिन अलग-अलग थाना क्षेत्र से बाइक चोरी हो गई. इसे भी पढ़ें- निलंबित">https://lagatar.in/pe-will-be-filed-against-suspended-engineer-chief-rash-behari-singh/">निलंबित
अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह के खिलाफ होगा पीई दर्ज, सीएम हेमंत ने दी स्वीकृति [wpse_comments_template]
बोकारो में चोरी का आतंक, चार भेजे गये जेल

Leave a Comment