Dhanbad : तोपचांची थाना क्षेत्र में लगातार बढती चोरी की घटना के कारण लोग अब अपने गांव को सुरक्षित नहीं मान रहे हैं. अब लोगों ने अपने स्तर से ही गांव में पहरा देना शुरू कर दिया है. रात के समय गांव के युवा अपनी-अपनी बारी से रात के समय चौकीदारी कर रहे हैं. एक सप्ताह पहले ही तोपचांची थाना क्षेत्र के काण्डेडीह और बरवाडीह गांव में चोरी की दो घटनाएं हुई थी. दोनों ही मामलों में अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
मंगलवार देर रात 7-8 अज्ञात लोगों का झुंड पाण्डेयडीह गांव में देखा गया
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार देर रात 7-8 अज्ञात लोगों का झुंड पाण्डेयडीह गांव में देखा गया. यह झुंड चोरी की मंशा से आया था. पुलिस की आते ही सभी लोग फरार हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग चार पहिया वाहन पर आये थे. वाहन जीटी रोड किनारे खड़ा किया गया था. अब पुलिस के साथ ग्रामीण भी अलर्ट हो गये हैं. वे अपने गांव की रक्षा के लिए खुद आगे आ रहे हैं. ग्रुप बनाकर गांव के निवासी अपने बारी पर रात में पहरा देते हैं, तब जाकर लोग चैन की नींद सो पाते हैं. काण्डेडीह, पाण्डेयडीह, सिंहदाहा, सिसकारी और अन्य गांवों में ग्रामीण लगातार पहरा दे रहे हैं. हालांकि मंगलवार देर रात तक तोपचांची पुलिस गांव में लगातार गश्त करती रही. लेकिन ग्रामीण भी रात में जगे हुए थे.