धनबाद : झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है. प्रतिदिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. स्थानीय पुलिस-प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है. थाना अंतर्गत मोहन बाजार स्थित जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा सरदार के घर बीती रात चोरी हो गई. जसविंदर इस समय अपने घर पर नहीं है. वह 15 दिन पूर्व कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू अपने पुत्र से मिलने गए हैं. घर की देख-रेख उनके पड़ोसी अरुण कुमार कर रहे हैं. घर में चोरी की जानकारी अरुण को 21 नवंबर की सुबह मिली. उन्होंने तुरंत जसविंदर को जानकारी दी. चोरी कितने सामान और रुपये की चोरी हुई है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है. मकान मालिक के आने के बाद ही पता चल पाएगा. गृहस्वामी ने अरुण को पुलिस थाने में मामले की जानकारी देने को कहा है. यह भी पढ़ें : छह">https://lagatar.in/your-government-in-six-blocks-your-door/">छह
प्रखंडों में आपकी सरकार-आपके द्वार [wpse_comments_template]
सुदामडीह क्षेत्र में बढ़ा चोरों का आतंक

Leave a Comment