Hearing on argument on quantum of sentence of convict Ariz Khan, in Batla House case: Delhi Court reserves order till 4 pm today.
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1371365791602413571?ref_src=twsrc%5Etfw">March
15, 2021
11 लाख रुपये का जुर्माना
साकेत कोर्ट ने फांसी की सजा के आलावा 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जानकारी के मुताबिक जुर्माने के 11 लाख रुपयों में से 10 लाख रुपये बाटला हाउस एनकाउंटर में शहीद हुए दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के परिवार को दिए जाएंगे. इसे भी पढ़ें- SC">https://lagatar.in/sc-asked-important-questions-if-nota-is-more-should-election-be-canceled/37860/">SCने पूछा अहम सवाल- अगर NOTA ज्यादा हो, तो क्या कैंसिल कर देना चाहिए चुनाव
2008 में हुआ था बाटला हाउस एनकाउंटर
अदालत ने आरिज खान को आर्म्स एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307 के तहत दोषी करार दिया है. 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर केस के बाद से ही आरिज फरार था. 2018 में नेपाल से उसे गिरफ्तार किया गया.
Leave a Comment