Search

लोहरदगा से आतंकी गिरफ्तार, राजधानी में स्कूल बस सेवा, जानलेवा..., कंपनी होगी टर्मिनेट, फर्जी एलपीसी बना कर बेच दी जमीन, केस दर्ज समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

Ranchi : लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित न्यू रोड से इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के आतंकी का गिरफ्तार किया गया है. इंटेलिजेंस ब्यूरो, एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर यह कार्रवाई की है. उसके पास से पेन ड्राइव, कई आपत्तिजनक वीडियो सहित अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं. झारखंड की राजधानी में स्कूल बस सेवा न तो राहगीरों के लिए सुरक्षित हैं और न ही आपके बच्चों के लिए. पिछले एक साल में दस बार राजधानी की स्कूल बसें दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं. इनमें कभी राहगीरों की जान पर बन आई तो कभी मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए. इन स्कूल बसों से बच्चों को भेजना सुरक्षित नहीं है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू और हजारीबाग मेडिकल कॉलेज तथा रिम्स में छात्रावास का निर्माण कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी को टर्मिनेट करने का निर्देश दिया है. काम में देरी की वजह से मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में कई वर्षों से निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें पहले से ही काफी देर हो चुकी है. मेडिकल कॉलेजों में चल रहे निर्माण कार्य में अब और विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. तय समय सीमा के अंदर सभी निर्माण पूरे हो जाने चाहिए. चौपारण प्रखंड के ताजपुर मौजा मरहेडी में फर्जी एलपीसी बना कर जमीन रजिस्ट्री करने पर बीडीओ सह सीओ के आवेदन पर मामला दर्ज हुआ है. फर्जी तरीके से जमीन बेचे जाने की खबर ‘शुभम संदेश’ ने 16 जून को प्रमुखता से प्रकाशित की थी. दर्ज प्राथमिकी में अंचलाधिकारी ने पुलिस को बताया है कि चौपारण थाना क्षेत्र के मौजा मरहेड़ी में खाता संख्या- 09 प्लॉट संख्या-251, 360, 316, 390, 415, 431 का कुल 96 डिसमिल भूमि का फर्जी भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी) बना कर बेच दिया गया.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/1-45.jpg"

alt="" width="1027" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/2-45.jpg"

alt="" width="1027" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/3-41.jpg"

alt="" width="1027" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/4-36.jpg"

alt="" width="1027" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/5-33.jpg"

alt="" width="1027" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/6-34.jpg"

alt="" width="1027" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/7-19.jpg"

alt="" width="1027" height="1600" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/8-42.jpg"

alt="" width="1600" height="1236" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp