Search

नाइजीरिया के बोर्नो में आतंकी हमला, 57 की मौत, 70 से अधिक लापता

ABUJA :  उत्तर-पूर्वी नाइजीरिया के दो गांवों पर आतंकी हमले में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 70 से अधिक लोग लापता बताये जा रहे हैं. यह घटना नाइजीरिया के बोर्नो राज्य के मल्लम करमटी और क्वाटांडाशी गांव में गुरुवार को हुई है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने रविवार को यह जानकारी दी. इसे नाइजीरिया के संघर्ष-ग्रस्त उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में इस साल की सबसे घातक घटनाओं में से एक माना जा रहा है. https://twitter.com/PTI_News/status/1924181117000905138

पीटीआई के अनुसार, हमले में बाल-बाल बचे अब्दुल रहमान इब्राहिम ने बताया कि हमला करने वाले आतंकी बोको हराम के एक कट्टरपंथी गुट `जमात-अहलीस सुन्ना लिद्दावती वाल-जिहाद (JAS)` से जुड़े थे. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने दो गांवों के 100 से ज्यादा लोगों को जबरन पकड़ लिया और उन्हें झाड़ियों की ओर ले गये. बाद में, वहां कम से कम 57 लोगों की लाशें मिलीं.  इब्राहिम ने कहा कि वह मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और इस नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी रहे. बोर्नो सरकार के प्रवक्ता ने अभी तक आधिकारिक रूप से हताहतों की पुष्टि नहीं की है, जबकि नाइजीरियाई सेना ने भी इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-a-person-died-during-morning-walk-in-harmu-maidan/">रांची

: हरमू मैदान में मॉर्निंग वॉक के दौरान हार्ट अटैक से व्यक्ति की मौत
बता दें कि नाइजीरिया के इस क्षेत्र में बोको हराम और इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकी समूहों की गतिविधियां लंबे समय से सक्रिय हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों को निशाना बनाकर अपहरण, हत्या और लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं. स्थानीय लोगों और मानवाधिकार संगठनों ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें :  हैदराबाद">https://lagatar.in/crores-of-rupees-fraud-in-the-name-of-hyderabad-company-two-accused-arrested-from-patna/">हैदराबाद

की कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से दो आरोपी गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp