NewDelhi : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला होने की खबर है. आतंकियों ने पर्यटकों के ग्रुप पर गोलीबारी की, जिसमें छह लोग घायल हो गये. बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.
घायलों में तीन पर्यटक और तीन स्थानीय लोग हैं. दो की हालत गंभीर है. एक शख्स की मौत होने की खबर है. कुछ घोड़ों को गोलियों भी लगी हैं. आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
बता दें कि मार्च में हुई बर्फबारी के बाद सैकड़ों की संख्या में पर्यटक यहां लगातार पहुंच रहे हैं. इस इलाके में आतंकवाद का खतरा कम रहता है.
पहलगाम के पहाड़ के टॉप पर ट्रैकिंग के लिए टूरिस्ट आते है यही पर पहली बार आतंकी हमला हुआ. जानकारी के अनुसार इलाके में छुपे आतंकियों ने अचानक पर्यटकों पर फायरिंग शुरू कर दी. छह पर्यटक को गोली लगने का खबर है.
इसे भी पढ़ें : PM मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना, बोले-इस यात्रा से रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति