Search

आतंकी हमला : शाह ने हाई लेवल मीटिंग की, दिल्ली-मुंबई में अलर्ट

 Jammu/kashmir :  पहलगाम  में हुए आतंकी हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने  आज शाम  मश्रीनगर में हाई-लेवल मीटिंग की.  मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, एलजी मनोज सिन्हा सहित शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल हुए.  मीटिंग में  जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात पर चर्चा की गयी. दिल्ली-मुंबई में अलर्ट जारी किया गया  :   पहलगाम  आतंकी हमले के बाद दिल्ली-मुंबई में अलर्ट जारी किया गया है.  दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किये गये हैं. मुंबई पुलिस ने सभी पुलिस थानों के सीनियर पीआई और जोनल डीसीएसपी को अपने क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. अमित शाह  बुधवार को घटना स्थल पर जायेंगे : खबर है कि अमित शाह घायलों से मिलने अस्पताल जायेंगे. वे कल बुधवार को घटना स्थल पर भी जायेंगे. NIA की टींम बुधवार को जम्मू-कश्मीर  पहुंच रही है. सूत्रों के अनुसार वह घटना की जांच करेगी. जान लें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में दोपहर को हुए आतंकी हमले नें 26 लोगों की मौत हो गयी . दो विदेशी नागरिकों की भी मौत होने की सूचना है. इसके  बाद गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी के निर्देश के बाद श्रीनगर पहुंचे. उनके साथ कई आला अधिकारी भी थे इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/massacre-in-pahalgam-jammu-and-kashmir-26-people-killed-in-terrorist-attack/">जम्मू-कश्मीर

के पहलगाम में नरसंहार, आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
Follow us on WhatsApp