जवानों की बस पर तीन तरफ से हमला किया
हमले में एक एएसआई और एक सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शहीद हो गये हैं. बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों की बस पर तीन तरफ से हमला किया गया. आतंकी बाइक पर सवार होकर आये थे. आतंकी हमले में बस में सवार गुलाम हसन भट, सजाद अहमद, रमीज अहमद, बिशम्बर दास, संजय कुमार, विकास शर्मा, अब्दुल मजीद, मुदस्सिर अहमद, रविकांत, शौकत अली, अर्शिद मोहम्मद, शफीक अली, सतवीर शर्मा और आदिल अली घायल हुए थे. इनमें से एएसआई गुलाम हसन भट और सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शफीक अली की मौत हो गई.दो दिन पहले भी दो जवान शहीद हुए थे
बीते शनिवार को भी आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये थे. आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए बांदीपोरा के गुलशन चौक इलाके में पुलिस पार्टी को निशाना बनाया था. इस हमले में मोहम्मद सुल्तान और फयाज अहमद नाम के दो पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गये थे, इलाज के दौरान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया था. इसे भी पढ़ें – बस">https://lagatar.in/modi-sought-report-in-the-case-of-terrorist-attack-on-the-bus/">बसपर आतंकी हमले के मामले में मोदी ने मांगी रिपोर्ट [wpse_comments_template]
Leave a Comment