Jammu/Kashmir : जम्मू कश्मीर स्थित श्रीनगर के संडे मार्केट इलाके में आज रविवार को आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में छह लोग घायल हो गये. घायलों की संख्या बढ़ सकती है . ग्रेनेड अटैक के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. बता दें कि श्रीनगर में पिछले 2 सालों में यह दो दिन में दूसरी बड़ी आतंकी वारदात है. जानकारी के अनुसार ग्रेनेड ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यह ब्लास्ट पर्यटन स्वागत केंद्र टीआरसी के बाहर हुआ है. घटना उस वक़्त हुई जब रविवार के दिन पूरे क्षेत्र में लोगों की काफी भीड़ थी.
J-K: Terrorists hurl grenade at TRC, Sunday market in Srinagar
Read @ANI Story | https://t.co/ifzivE7QSA#grenadeattack #JammuAndKashmr pic.twitter.com/hNr2F4OCNQ
— ANI Digital (@ani_digital) November 3, 2024
Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah tweets, “…Today’s news of a grenade attack on innocent shoppers at the ‘Sunday market’ in Srinagar is deeply disturbing. There can be no justification for targeting innocent civilians. The security apparatus must do everything possible to end… pic.twitter.com/kk4h9fhb31
— ANI (@ANI) November 3, 2024
2 नवंबर को खान्यार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी
इससे पहले कल 2 नवंबर को खान्यार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.एक घर में 2-3 आतंकी छिपे हुए थे. सेना ने उस घर को बम से उड़ा दिया. घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद किये थे. शनिवार को अनंतनाग में भी सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया था एक की पहचान जाहिद राशिद के रूप में हुई. दूसरे की पहचान अरबाज अहमद मीर के रूप में हुई है. दोनों को पाकिस्तान से ट्रेनिंग दी गयी थी.
निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि श्रीनगर के संडे मार्केट में निर्दोष खरीदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है. लिखा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता है. सुरक्षा तंत्र को हर संभव प्रयास करना चाहिए. हमलों की इस तेजी को जल्द से जल्द खत्म किया जाये ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें.