Search

आतंकियों ने बारामूला में बीजेपी समर्थक सरपंच को मारी गोली, मौत

Jammu : जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों के द्वारा फिर से एक कायराना हरकत किये जाने का मामला सामने आया है. यहां पर उन्होंने बीजेपी समर्थक एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि बारामूला जिले के पट्टन के गोशबुग इलाके में आतंकवादियों ने निर्दलीय सरपंच मंजूर अहमद पर गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है. ये कोई पहला मामला नहीं है, जहां पर दहशतगर्दों ने सरपंचो ंको अपनी गोली का निशाना बनाया हो.

आतंकियों की बदली हुई रणनीति- एक्सपर्ट

बीते दिनों में कई ऐसी घटनाएं हो गई हैं, जहां पर सरपंच से लेकर प्रवासी मजदूर तक, दुकानदार से लेकर कश्मीरी पंडित तक, कई लोगों को निशाने पर लिया जा रहा है. पिछले सात दिनों के अंदर ही कई आम नागरिकों की हत्या कर दी गई है. एक्सपर्ट इसे आतंकियों की बदली हुई रणनीति बता रहे हैं. उनकी नजरों में घाटी का माहौल खराब करने के लिए ये `टार्गेट किलिंग` की जा रही है. इसे भी पढ़ें – कोल्हान">https://lagatar.in/shock-to-congress-in-kolhan-anita-sumbrai-wife-of-former-mp-bagun-sumbrai-joins-bjp/">कोल्हान

में कांग्रेस को झटका, पूर्व सांसद बागुन सुंब्रई की पत्नी अनीता सुंब्रई बीजेपी में शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp