Search

नये साल में टेस्ला के शेयर 14 फीसदी उछले, एलन मस्क ने एक दिन में कमाये 2,51,715 करोड़

LagatarDesk :   नया साल यानी 2022 की शुरुआत हो चुकी है. दुनिया के सबसे रईस शख्स के लिए साल की शुरुआत काफी अच्छी रही. पहले कारोबारी दिन ही मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयरों में 14 फीसदी तेजी आयी. जिससे मस्क की संपत्ति एक दिन में करीब 33.8 अरब डॉलर बढ़ गयी. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, मस्क के नेटवर्थ में करीब 2,51,715 करोड़ रुपये है. जिसके बाद मस्क की दौलत 304 अरब डॉलर पहुंच गयी है.

कंपनी के शेयरों में एक दिन में यह सबसे बड़ी छलांग

मालूम हो कि ऑटो कंपनी टेस्ला ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड डिलिवरी की. जिसकी खबर से कंपनी के शेयरों में सोमवार को 13.5 फीसदी की तेजी आयी. इस बढ़त के बाद टेस्ला शेयरों की कीमत 1,199.78 डॉलर पर पहुंच गयी. करीब 10 महीने में कंपनी की एक दिन में यह सबसे बड़ी छलांग है. इसे भी पढ़े : नये">https://lagatar.in/home-ministry-in-alert-mode-in-the-new-year-shah-reviews-global-terrorism-terror-financing-narco-terrorism-with-officials/">नये

साल में  गृह मंत्रालय अलर्ट मोड में, शाह ने वैश्विक आतंकवाद, आतंकी वित्तपोषण, नार्को-आतंकवाद पर अधिकारियों संग समीक्षा की

2022 में टेस्ला को चुनौतियों का करना पड़ सकता है सामना

एक्सपर्ट की मानें तो 2022 में भी टेस्ला का प्रदर्शन दमदार रहने वाला है. बर्लिन और टेक्सस में नयी फैक्टरी के बनने से कंपनी के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और सप्लाई में भी तेजी आयेगी. हालांकि 2022 में टेस्ला को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ेगा. क्योंकि कई स्टार्टअप कंपनियां अपनी इलेक्ट्रॉनिक कार उतारने की तैयारी में हैं. इसे भी पढ़े : Apple">https://lagatar.in/apples-market-value-surpasses-indias-gdp-valuation-reaches-3-trillion/">Apple

का मार्केट वैल्यू भारत की जीडीपी से भी आगे निकला, वैल्यूएशन 3 ट्रिलियन डॉलर पहुंचा

महामारी के कारण कंपनी का प्रोडक्शन हुआ प्रभावित

दूसरी ऑटो कंपनियों की तरह टेस्ला को भी कलपुर्जों की कमी से जूझना पड़ रहा है. साथ ही महामारी के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है. लेकिन कंपनी ने अपने कई चुनौतियां से पार कर लिया है. चौथी तिमाही में टेस्ला ने 3,08,600 वीकल्स डिलिवर किये हैं. इसे भी पढ़े : वेटरन">https://lagatar.in/veteran-actor-prem-chopra-and-his-wife-corona-positive-admitted-in-hospital/">वेटरन

एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ कोरोना पॉजिटिव, हॉस्पिटल में एडमिट

टेस्ला के शेयरों की वैल्यू जरूरत से ज्यादा

कुछ एनालिस्ट्स मानते हैं कि टेस्ला के शेयर की वैल्यू जरूरत से ज्यादा है. इसकी वजह यह है कि उसका उत्पादन बहुत कम है. कंपनी ने पिछले साल करीब 9,30,000 गाड़ियां बनायी. जबकि टोयोटा मोटर ने 90 लाख गाड़ियां बनाने की योजना है. टेस्ला का मार्केट कैप टोयोटा मोटर से चार गुना अधिक है. इसे भी पढ़े : HC">https://lagatar.in/after-hc-koderma-civil-court-also-became-virtual/">HC

के बाद कोडरमा सिविल कोर्ट भी हुआ वर्चुअल, रांची सिविल कोर्ट में बिना मास्क वालों पर लगेगा जुर्माना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp